Valimai में नेक्स्ट लेवल एक्शन, Thala Ajith का जादू

 


Valimai में नेक्स्ट लेवल एक्शन, बाइक स्टंट की तुलना हॉलिवुड फिल्मों से, हुमा कुरैशी भी अहम रोल में, थला अजित बने हैं बाइक रेसिंग एक्सपर्ट पुलिस ऑफिसर, 24 फरवरी को तड़के 4 बजे फिल्म के पहले शो के लिए फैंस में दिखा ज़बर्दस्त क्रेज़



नई दिल्ली (24 फरवरी)।

थाला अजित के फैंस को जिस
लम्हे का शिद्दत के साथ इंतज़ार था, वो आ ही गया. थाला की एक्शन थ्रिलर वालीमाई 24
फरवरी को रिलीज हो गई. दक्षिण भारत में तड़के 4 बजे का फिल्म शो देखने वाले
दर्शकों में कितना जबरदस्त रिस्पॉन्स था, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
में देखा जा सकता है.

Can you show me a rock concert better than this? #FansFortRohini #Valimai pic.twitter.com/5iTx9EyHoX

— Nikilesh Surya 🇮🇳 (@NikileshSurya) February 24, 2022

Vellore ALANKAR Theatre… SHOW’S arranged by @Vellore_AK_Fort team🔥#Valimai #Ajithkumar𓃵 https://t.co/KjD1KZckWW pic.twitter.com/WCz46W9pNy

— 🔥©itizen Vky 005ᵛᵃˡᶤᵐᵃᶤ (@Itz_Citizen_1) February 23, 2022

दर्शक फिल्म में थाला अजित
और कार्तिकेय के बीच बाइक स्टंट सीन्स की तुलना हॉलिवुड फिल्मों से करते हुए
इन्हें नेक्स्ट लेवल बता रहे हैं. फिल्म का ननगा वेरा माई
(Nanga Vera mari) भी खूब पसंद किया जा रहा है.

#Valimai 💪 1st Half over..
Kollywood Cinema going to Next Level
Each and Every scene very suspense..
Mass Intervel block. #Thala and Karthikeya Bike chasing scene Mass Terrific.. All are EnjoyNanga vera mari song .. Thala.Thala.. #ValimaiReview #ValimaiThePower #Ajithkumar𓃵 pic.twitter.com/rqNnch17fX

— Thala Bakthan Msp (@msp_thala) February 24, 2022

फिल्म का पहला हॉफ जहां
दर्शकों को एक मिनट के लिए सीट से नहीं हिलने को मजबूर करता है, वहीं दूसरा हॉफ
थोड़ा खींचा हुआ लगता है. लेकिन फिर भी एक्शन थ्रिलर के शौकीनों के लिए पैसा वसूल
है.

इससे पहले यशराज फिल्म्स की धूम
सीरीज़ की तीन फिल्मों में आपने जॉन अब्राहम
, रितिक रोशन, आमिर ख़ान, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा को ,स्पीड बाइक दौड़ाते देखा. अब वालीमाई में तमिल
स्टार थाला अजित को बड़े पर्दे पर सुपर बाइक रेसिंग ए्क्सपर्ट पुलिस ऑफिसर के रोल
में देखा जा सकता है

 थाला अजित और धूम सीरीज के एक्टर्स में ये
फर्क है कि अजित खुद रीयल लाइफ में भी
मोटर रेसिंग स्पोर्ट में भी पहचान रखते है. कार और बाइक रेसिंग के शौकीन अजित
फॉर्मूला बीएमडब्ल्यू चैम्पियनशिप और फॉर्मूला
2 जैसी इंटरनेशनल रेस चैम्पियनशिप में
हिस्सा ले चुके हैं
. वालीमाई मूवी में थाला के रेसिंग से जुड़े पहलू
को बड़े पर्दे पर उनके फैंस को देखने का मौका मिला है.

थाला अजित को
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म की कामयाबी की गारंटी माना जाता है.
 निर्देशक एच विनोथ, प्रोड्यूसर बोनी
कपूर और थाला अजित का ट्रायो
2019 की तमिल
ब्लॉकबस्टर नरकोंडा पारवाई के बाद अब वालीमाई को लेकर दर्शकों के सामने आया है.
बता दें कि नरकोंडा पारवाई को हिन्दी में पिंक टाइटल से बनाया गया था जिसमें
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने अहम रोल किए थे.

फिल्म में थाला एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते
दिख रहे हैं. ऐसा कॉप जो हाई स्पीड रेसिंग बाइक्स और मॉडर्न गैजेट्स के जरिए केसेज
को डील करता है. साथ ही उस ऑफिसर का एक परिवार भी है जिसमें उसे अपनी मां का भी
ध्यान रखना पड़ता है और घर के मुखिया के तौर पर सभी जिम्मेदारियों को निभाना होता
है.

 फिल्म में मेन
विलेन का किरदार निभा रहे कार्तिकेय गुम्माकोंडा को भी बाइक स्पीड रेसिंग का शौकीन
दिखाया गया है. फिल्म में थाला अजित के साथ हुमा कुरैशी लीड पेयर में दिखेंगी.
वालीमाई की शूटिंग दिसंबर
2019 में शुरू हुई
थी. फिल्म का एक बड़ा हिस्सा विदेश में शूट होना था लेकिन कोविड की वजह से
इंटरनेशनल ट्रैवल पर बंदिशों की वजह से इसमें विलंब हुआ. महामारी में स्थिति थोड़ी
बेहतर हुई तो निर्देशक विनोथ ने रूस जाकर फिल्म के क्लाइमेक्स के लिए स्टंट सीन्स
को शूट किया.

 वालामाई को लेकर
कितना क्रेज है इसका इसी बात से पता चलता है कि इसके एक मेकिंग वीडियो को रिलीज
किया गया तो एक ही दिन में इसे
35 लाख व्यूज़
मिले. इस मेकिंग वीडियो की हाईलाइट थाला अजित का वो स्टंट था जिसमें वो बाइक चलाते
गिर जाते हैं और फिर अगले ही पल खड़े होकर चलने लग जाते हैं.

बोनी
कपूर और ज़ी स्टूडियोज की ओर से प्रोड्यूस फिल्म में संगीत युवान शंकर राजा ने दिया है.