मस्क के AI Grok ने भारत समेत दुनिया भर में मचाई खलबली
सोशल मीडिया यूज़र्स में लगी Grok से सवाल पूछने की भारी होड़
राजनेताओं और मीडिया के एक वर्ग की पोल खोल रहा है ग्रोक
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (18 मार्च 2025)|
ये ग्रोक ग्रोक क्या है ग्रोक ग्रोक? सोशल मीडिया पर जहां देखो इलॉन मस्क का चैटबॉट एआई ग्रोक ही छाया हुआ है. ग्रोक ने आते ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दुनिया में खलबली मचा दी है. मस्क खुद ग्रोक चैटबॉट को धरती का सबसे स्मार्ट AI बता रहे हैं. भारत में ग्रोक से राजनीति के संबंध में खूब सवाल पूछे जा रहे हैं. इनका वो पलक झपकते ही बेबाकी से जवाब भी दे रहा है. ये ग्रोक हंसी मजाक भी करता है और अटपटे सवाल पूछने पर गाली गलौज पर भी उतर आता है. सब कुछ वैसे ही दोस्ताना ढंग से जैसे कोई इंसान रिएक्ट करता है.
देशनामा का मकसद आपको ये बताना नहीं है कि किस तरह राजनीतिक सवालों का ग्रोक जवाब दे रहा है, और किस तरह उसके जवाबों से उसका रुख भारत में सत्ताधारी दल के ख़िलाफ़ नज़र आता है. साथ ही उसका झुकाव विपक्ष की ओर दिखाई देता है. ग्रोक हर वक्त सरकार का गुणगान करते रहने वाले भारत के मीडिया के एक वर्ग को भी अपने जवाबों में जमकर आड़े हाथ ले रहा है. भारत में सोशल मीडिया यूजर्स अधिकतर ग्रोक से पूछे गए राजनीतिक सवाल-जवाबों में ही उलझे हैं. ग्रोक इंडिया के नाम से एक देसी ग्रोक को भी एक्स प्लेटफॉर्म पर खड़ा करने की कोशिश की गई लेकिन एक्स ने इस अकाउंट को सस्पेंड करने में ज़रा भी देर नहीं लगाई.
ग्रोक एआई एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. जिसे इलॉन मस्क के एआई रिसर्च यूनिट xAI ने बनाया है. इस कंपनी ने इस साल फरवरी के मध्य में इस चैटबॉट का नया एडवान्स्ड वर्शन Grok 3 लॉन्च किया. एक डेमो इवेंट के दौरान मस्क ने कहा कि Grok 3 हमारे हिसाब से Grok 2 से बहुत अपग्रेड है और 10 गुना अधिक सक्षम है. इसे बनाने में भी बहुत कम समय लगा.
आपको अगर किसी सवाल का जवाब जानना है तो एक्स पर @Grok टैग कर पूछ सकते हैं. ये सवाल ग्रोक एआई की वेबसाइट www.grokai.com पर भी पूछे जा सकते हैं.
सबसे पहले जानते हैं कि ग्रोक के मायने क्या होते हैं. ग्रोक का मतलब इलॉन मस्क ने खुद साफ किया. यह शब्द Robert Heinlein की किताब ‘Stranger in a Strange Land’ से लिया गया है जिसमें एक कैरेक्टर इसे यूज करता है जो मंगल पर पला-बढ़ा है. ग्रोक का मतलब किसी चीज को पूरी तरह से और गहरी समझ के साथ जानना है.
ग्रोक 3 मॉडल कथित तौर पर रीजनिंग, डीप रिसर्च और क्रिएटिव वर्क्स में माहिर है.. मस्क ने ग्रोक एआई के बारे में एक मीम शेयर कर इसकी सुप्रीमेसी साबित करने की कोशिश की. इस मीम में कॉम्पिटिटर्स एआई मॉडल – चैटजीपीटी, गूगल एआई और मेटा एआई के मुकाबले ग्रोक को श्रेष्ठ दिखाया गया. एनिमेटेड फिल्म मेडागास्कर के एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया टेम्पलेट पर आधारित इस मीम में तीन पेंगुइन को कैप्टन की टोपी और धूप का चश्मा पहने हुए एक और पैंगुइन को सलामी देते हुए दिखाया गया.
ग्रोक AI ने खुद ही चैट जीपीटी, डीपसीक और खुद यानि ग्रोक की विशेषताओं के फर्क को साफ़ किया है. ग्रोक एआई रिसर्च के मुताबिक कविता, किस्से, कहानियां लिखवानी हों तो चैट जीपीटी का जवाब नहीं. वहीं कोडिंग, मैथ्स या टेक्निकल इन्फॉर्मेशन का सवाल हो डीपसीक बेहतर है. लेकिन रियल टाइम अपडेटेड जानकारी रीज़निंग के साथ चाहिए तो ग्रोक का कोई सानी नहीं.
चैटबोट AI Grok को मज़ेदार मीम्स बनाने में एक मिनट से भी कम वक्त लगता है. ये सवाल एक एक्स यूज़र ने ट्रम्प की फोटो के साथ पोस्ट किया तो मस्क ने जवाब में कहा- ये सच है.
Grok 3 की लॉन्चिंग ऐसे वक्त में हुई है, जब ओपनएआई के मालिक सैम अल्टमैन और एलन मस्क के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. मस्क ने कुछ दिन पहले OpenAI को खरीदने का ऑफर दिया था. हालांकि, अल्टमैन ने उल्टा मस्क को ही एक्स प्लेटफार्म बेचने का ऑफर दे डाला.

दिलचस्प बात है कि सेंस ऑफ ह्यूमर वाला एआई ग्रोक अपने जवाबों में अपने मास्टर मस्क को भी नहीं बख्श रहा. एक जवाब में इस चैटबॉट ने मस्क, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जे डी वैंस को अमेरिका के ‘सबसे हानिकारक’ लोगों में शामिल बताया.

बहरहाल भारत में भी हर कोई सवाल कर रहा है, ये ग्रोक ग्रोक क्या है, ग्रोक ग्रोक?
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025