Grey Divorce की कड़ी में जुड़ेगा क्या गोविंदा-सुनीता का नाम?
37 साल पुरानी शादी क्या वाक़ई टूटने के कग़ार पर? वजह क्या?
बॉलीवुड मे हर तरफ़ इसी रीयल लाइफ ‘जोड़ी नंबर 1’ की चर्चा
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (26 फरवरी 2025)|
ग्रे डाइवोर्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं. Grey Divorce यानि अधेड़ उम्र में पति पत्नी का अलगाव. ए आर रहमान-सायरा बानो तलाक के बाद क्या गोविंदा और सुनीता आहूजा भी उसी दिशा में आगे बढ़ चुके हैं. गोविंदा ने नब्बे के दशक में ही कहा था कि उनकी कुंडली में दूसरी शादी का योग है. अब बॉलीवुड में हर तरफ़ इसी जोड़ी नंबर वन के टूटने का शोर है. पिछले साल अक्टूबर में गोविंदा अपने घर में ही ख़ुद ग़लती से चली गोली से अपनी टांग ज़ख्मी करा बैठे थे. उस वक्त भी पत्नी सुनीता ने चट्टान की तरह गोविंदा का साथ दिया था. फिर अब ऐसा क्या हुआ कि दोनों के अलगाव की ख़बरें सामने आने लगीं? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इशारा किया गया है कि 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ गोविंदा के कथित अफेयर की वजह से सुनीता ने अलग होने का फैसला किया है. आख़िर क्या है 61 साल के गोविंदा और 57 साल की सुनीता के अलगाव की ख़बरों की सच्चाई? क्या ये पब्लिसिटी स्टंट हैं या वाक़ई दोनों के बीच समझौते की सारी गुंजाइश खत्म हो गई हैं?
इस बीच एक अहम घटनाक्रम में गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को एक बयान में बताया कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए नोटिस दिया था. लेकिन उसके बाद दोनों ने वर्क आउट किया और अब फिर दोनों साथ है. लेकिन गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा की ओर से कुछ और ही बयान सामने आए हैं.
1986 में अपनी पहली रिलीज़ फिल्म ‘इल्ज़ाम’ से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले गोविंदा ने बॉलीवुड में स्थापित होने के बाद 11 मार्च 1987 को गर्ल फ्रेंड सुनीता से गुपचुप ढंग से मंदिर में शादी की. बताते हैं कि सुनीता के पिता नहीं चाहते थे कि गोविंदा से सुनीता की शादी हो. सुनीता शादी के वक्त महज़ 18 साल की थीं.

गोविंदा ने दुनिया से अपने शादीशुदा होने की बात को अपनी बेटी टीना के 1989 में जन्म तक छुपाए ऱखा. गोविंदा तब नए नए फिल्मों में आए थे और नहीं चाहते थे कि शादी का खुलासा होने से उनके करियर पर बुरा असर पड़े.

गोविंदा और सुनीता, दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा भी दिलचस्प है. गोविंदा के मामा आनंद सिंह की शादी सुनीता की चचेरी बहन के साथ हुई है. गोविंदा मामा के घर पर रह कर ही फिल्मों में आने के लिए तब हाथ पैर मार रहे थे. उन्हीं के घर पर 1984 में गोविंदा और सुनीता पहली बार मिले. हालांकि दोनों का लाइफस्टाइल बहुत अलग था. सुनीता अमीर पंजाबी-सिंधी परिवार में पली बढ़ीं और पाली हिल में रहने वाली मॉडर्न टॉम बॉय इमेज वाली लड़की थीं. वहीं गोविंदा विरार से आए शर्मीले और पूजा पाठ में विश्वास रखने वाले थे. स्वभाव में अलग होने के बावजूद दोनों के बीच फोन कॉल्स और चिट्ठियों का सिलसिला तीनसाल तक चला. शादी से पहले बीच में ऐसा दौर भी आया जब दोनों में ब्रेक अप हुआ. लेकिन होनी ने इस जोड़ी को मिलाना था तो मिला कर ही रखा. बेटी टीना के जन्म के 8 साल बाद 1997 में गोविंदा और सुनीता को यशवर्धन के रूप में पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई.
अपनी मां निर्मला देवी से बहुत लगाव रखने वाले गोविंदा ने शादी के वक्त ही सुनीता को साफ़ कर दिया था कि जब तक उनकी मां जीवित रहेंगी, घर की कमान उन्हीं के हाथ में रहेगी. उनके दुनिया से जाने के बाद सुनीता जैसे चाहें वैसे अपनी पसंद का लाइफस्टाइल जी सकेंगी. गोविंदा की मां का 1996 में निधन हुआ.

एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की 37 साल पुरानी शादी टूटने की अटकलों के बीच नया अपडेट गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा की ओर से आया है. शशि सिन्हा ने माना है कि गोविंदा और सुनीता को अपनी शादी में मसलों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से किए गए कुछ कमेंट्स हैं. हालांकि गोविंदा ने खुद इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्होंने बात का रुख पेशेवर प्रतिबद्धताओं की ओर मोड़ते हुए कहा- “मैं अपनी फिल्में शुरू करने की प्रक्रिया में हूं”.
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने आईएएनएस को दिए एक और बयान में कहा कि “सुनीता आहूजा की ओर से अलगाव का नोटिस भेजने की ख़बरे लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए हर जगह फैलाई जा रही हैं. हम इस पर नज़र रख रहे हैं. ये सच है कि सुनीता ने कोर्ट में क़ानूनी नोटिस भेजा है. जिसका हमें पता है. लेकिन ये पक्के तौर पर नहीं पता कि ये किस बारे में है. ये क़ानूनी नोटिस अभी हम तक नहीं पहुंचा है. सुनीता पिछले कुछ दिनों से ऐसे काम कर रही हैं जो गोविंदा को लेकर ऑडियंस में कुतुहल पैदा कर रहा है. उन्होंने कुछ ज़्यादा ही बोल दिया है, जैसे कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग या डॉन्स सिखाया. गोविंदा अधिकतर वक्त जुहू स्थित अपने जलदर्शन बंगले में ही गुज़ारते हैं, वहीं सुनीता पास ही एक अपार्टमेंट में रहती हैं. इस सेट अप के ये मायने नहीं कि दोनों अलग रह रहे हैं. न ही गोविंदा की ओर से सुनीता या अपने परिवार की देखभाल को लेकर उनकी दिलचस्पी में कोई कमी आई है. गोविंदा एक राजनीतिक दल यानि शिवसेना (शिंदे गुट) से जुड़े हैं जो महाराष्ट्र की सत्ता में हैं. इसलिए बहुत स्वाभाविक है कि वो बंगले पर आते जाते रहे हैं. कुछ निश्चित चीज़ें हो रही हैं लेकिन ये उनकी अपनी शर्तों पर हैं. गोविंदा अलग स्वभाव के हैं. वो दूसरों और अपने परिवार के लिए हमेशा खड़े रहते हैं”.
सुनीता आहूजा ने हिन्दी रश के साथ बातचीत में गोविंदा के साथ लिविंग अरेंजमेंट के बारे में स्थिति साफ़ की थी कि क्यों उन दोनों को अलग अलग रहना पड़ रहा है. सुनीता ने कहा- “हमारे दो घर हैं- एक बंगला और उसके सामने एक अपार्टमेंट. मैं फ्लैट में दोनों बच्चों टीना और य़शवर्धन के साथ रहती हूं. जबकि गोविंदा अक्सर बंगले में रहते हैं क्योंकि वो मीटिंग्स से देर रात लौटते हैं. उन्हें दस लोगों के साथ घंटों बैठ कर बातें करना अच्छा लगता है. जबकि मैं, मेरा बेटा और बेटी साथ रहते हैं लेकिन बहुत कम बोलते हैं. मेरा मानना है कि बहुत ज़्यादा बोलना आपकी ऊर्जा काफ़ी खपाता है.”
गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने स्क्रीन को बताया कि तलाक का सवाल ही नहीं उठता, वो दोनों ऐसा कभी नहीं करेंगे. गोविंदा की भांजी और कृष्णा की बहन आरती सिंह ने न्यूज़18 से बातचीत में गोविंदा और सुनीता को लेकर कयासों को बेबुनियाद बताया. आरती ने कहा- “ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी मुंबई में नहीं हूं, किसी के साथ टच में नहीं हूं. ये झूठी ख़बर है. ये सब अटकलें हैं, उनका बॉन्ड बहुत मज़बत है. उन्होंने इतने वर्षों में बहुत पक्का और प्यार भरा रिश्ता बनाया है. ऐसे में वो तलाक कैसे ले सकते हैं.”
बता दें कि पिछले साल गोविंदा ने आरती सिंह की शादी में पहुंच कर भांजे कृष्णा के साथ आठ साल पुरानी अनबन पर विराम लगा दिया था. लेकिन इस शादी में सुनीता और उनके बेटा-बेटी नहीं शरीक हुए थे. दरअसल 2016 में गोंविदा एक रियलिटी शो में कृष्णा अभिषेक के ये कहने से नाराज़ हुए थे कि उन्होंने मामा गोविंदा को ऱखा हुआ है. फिर कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह के एक ट्वीट ने और आग में घी डालने वाला काम कर दिया था. कश्मीरा ने गोविंदा और सुनीता को पैसे के लिए नाचने वाले लोग बताया था. गोविंदा ने तो कृष्णा-कश्मीरा को माफ़ कर दिया लेकिन सुनीता ने साफ़ किया था कि वो जीते जी कभी ऐसा नहीं करेंगी.
ज़ूम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा तो चाहते हैं कि सुनीता के साथ उनकी शादी नहीं टूटे लेकिन सुनीता ने पक्के तौर पर तलाक लेने का मन बना रखा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा शादी बनाए रखने के लिए पेश आ रहे मसलों को सुलझाना चाहते हैं लेकिन सुनीता ऐसा नहीं चाहतीं.
गोविंदा और सुनीता के अलगाव की ख़बरों के बीच गोविंदा का एक पुराना इंटरव्यू भी सुर्खियों में है. नब्बे के दशक में गोविंदा ने स्टारडस्ट को ये इंटरव्यू तब दिया था जब उनका नाम जूही चावला और दिव्या भारती से जोड़ा जा रहा था.
तब गोविंदा ने कहा था“ मैं भाग्य में बहुत यकीन रखता हूं. जो होना है वो होकर रहेगा. हां मैं जूही चावला को मबहुत पसंद करता हूं, दिव्या भारती को भी. दिव्या बहुत आकर्षक लड़की हैं. किसी भी पुरुष के लिए उनके चार्म से बच कर रहना मुश्किल है. मैं जानता हूं कि ये सब जान कर सुनीता बहुत अपसेट होंगी. लेकिन सुनीता को पता होना चाहिए कि मैंने खुद को दिव्या के चार्म से बचा रखा है. लेकिन कल के बारे में कौन जानता है. मैं दोबारा किसी के साथ इन्वॉल्व हो जाऊं, फिर जिसके साथ इन्वॉल्व हूं, उसी लड़की से शादी कर लूं. सुनीता को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. और मेरी कुंड़ली में दूसरी शादी लिखी है.”
तो गोविंदा ने तीन दशक पहले जो दूसरी शादी की जो बात बोली थी क्या अब वो सच होने जा रही हैं. या सुनीता के साथ उनके रिश्ते को लेकर जो कहा जा रहा है, वो सब ख्याली पुलाव है, या लाइम लाइट में दोबारा आने के लिए ये सब पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा है, सच क्या है, ये आने वाला वक्त ही बताएगा.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-
- US में बाप-बेटी की हत्या, क्या भारतीयों से बढ़ रही नफ़रत? - March 24, 2025
- नो वन किल्ड सुशांत सिंह राजपूत - March 23, 2025
- शैतान प्रेमी के साथ मिल पत्नी हो गई हैवान, पति की ली जान, फिर हिमाचल में जश्न - March 21, 2025