U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का?

-खुशदीप सहगल

नई दिल्ली (2 फरवरी 2025)|

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…करीब साढ़े तीन दशक पहले उदित नारायण ने आमिर ख़ान की फिल्म कयामत से कयामत के लिए ये गाना गाया, तो देश का हर युवा उस पर झूम उठा. अब वही उदित नारायण 69 साल के हो चुके हैं. उनके लाइव कंसर्ट का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उदित नारायण ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाते गाते मानो गाने के ही मूड में आ गए. एक फीमेल फैन ने सेल्फी खींचते वक्त उदित नारायण के गाल पर किस का हल्का टैप किया तो जोश में आ गए उदित नारायण ने रिटर्न किस भी दे दिया. फिर उदित कम से कम दो और फीमेल फैंस को किस करते दिखे. लेकिन जिस तरह ये सब उन्होंने किया उसे लेकर वो सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर आ गए.

एक यूज़र ने लिखा- उदित नारायण थम जाओ सर…

एक यूज़र ने गाने का हवाला दिया जो उदित स्टेज पर गा रहे थे, बस में नहीं मेरा मन तो मैं क्या करूं…

एक अन्य यूज़र ने उदित नारायण की कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ उन्हें इमरान हाशमी के बाद नया सीरियल किसर बता दिया…

एक और यूज़र ने लिखा- किस किस रूप में नारायण आ जाए, यू डिड इट नारायण…

हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर उदित नारायण ने हिन्दुस्तान टाइम्स को सफाई में कहा कि ये फैंस का क्रेज है और इसका तिल का ताड़ बना कर पेश नहीं किया जाना चाहिए. उदित नारायण ने कहा- “फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम डिसेंट लोग है. कुछ लोग इस तरह अपना प्यार जताते हैं. उड़ाके क्या करना है अब इस चीज़ को.”
उदित नारायण ने आगे कहा कि ठभीड़ में इतने लोग होते हैं. हमारे बॉडीगार्ड्स भी मौजूद होते हैं. लेकिन फैंस समझते हैं कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है. कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है. ये सब दीवानगी होती है. उसपे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.”

उदित नारायण ने कहा, “मेरे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश है. मेरे परिवार की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है कोई विवाद जुड़े. मेरा गायक बेटा आदित्य नारायण चुपचाप रहता है, कंट्रोवर्सी में आता नहीं है. सबको ये समझना चाहिए कि जब मैं स्टेज पर गाता हूं तो एक दीवानगी होती है. फैंस मुझे मोहब्बत करते हैं. मैं सोचता हूं उन्हें खुश रहने दा चाहिए. अन्यथा इस टाइप के लोग हम नहीं है. हमें भी उनको खुश करना होता है.”

उदित नारायण ने कहा, “मुझे बॉलीवुड में 46 साल हो गए हैं. मेरी छवि ऐसी नहीं है कि मैं फैंस को जबरन किस करूं. असल में मैं अपने हाथ जोड़ देता हूं जब देखता हूं कि मेरे फैंस मुझ पर प्यार बरसा रहे हैं. स्टेज पर मैं झुक जाता हूं. सोचता हूं कि ये वक्त लौट के आए ना आए.”

उदित नारायण पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन उस फीमेल फैन से सवाल क्यों नहीं जिसने उदित के गाल पर किस की खुद पहल की. इन फीमेल फैंस के हावभाव से लगता नहीं कि उन्हें उदित नारायण के एक्शन पर कोई ऐतराज हुआ या उन्होंने खुद को पीछे हटाया. वो तो खुश खुश सेल्फी लेते दिखाई दीं.

बेशक उदित नारायण वेटरन सिंगर हैं और उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि किस तरह फैंस के साथ पेश आना चाहिए. लेकिन इस तरह की घटना के लिए सिर्फ़ उन्हें ही ज़िम्मेदार ठहराना ठीक नहीं.

इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें: