इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या का राज़ खुला
हनीमून टूर पर गए लापता कपल के ड्रामे पर सोनम की अरेस्ट से पर्दा गिरा
सोनम ने सुपारी किलर्स को मेघालय बुलाकर पति राजा रघुवंशी की कराई हत्या
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (9 जून 2025)|
याद कीजिए कभी नोटों पर लिखा मिलता था ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’. लेकिन सोनम रघुवंशी ने सच में ये साबित करके दिखा दिया. मेघालय पुलिस ने सोनम को अपने पति और इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की सुपारी देकर हत्या करने के आरोप में यूपी के गाज़ीपुर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले सोनम ने नंदगंज थाने में सरेंडर किया. तीन और युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. मेघालय की डीजीपी नौंगरांग के मुताबिक एक आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा.’’
बताया जा रहा है कि सोनम का अफेयर राज कुशवाहा नाम के युवक के साथ था लेकिन शादी राजा रघुवंशी से हो गई. सोनम के पिता देवी सिंह ने बताया कि राज उनके साथ काम करता था. लेकिन उन्होंने सोनम और राज कुशवाहा के बीच कोई अफेयर होने की बात से इनकार किया. देवी सिंह ने कहा कि सोनम की रज़ामंदी से ही उसकी शादी राजा रघुवंशी के साथ कराई गई थी. देवी सिंह ने अपनी बेटी को निर्दोष बताते हुए उसे फंसाए जाने का शक़ भी जताया है.
पिछले आधे महीने से इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम के हनीमून टूर के दौरान लापता होने का मुद्दा सुर्खियों में छाया था. लेकिन अब सोनम की गिरफ्तारी से सब साफ़ हो गया है.
यह कहानी तब शुरू हुई जब इंदौर का नया शादीशुदा जोड़ा- राजा राघुवंशी और सोनम राघुवंशी हनीमून के लिए 20 मई को शिलॉन्ग, मेघालय के लिए रवाना हुआ. दोनों की 11 मई को ही शादी हुई थी. 22 मई 2025 को शिलांग के एक होटल में उनकी CCTV फुटेज मिली, जिसमें वे चेक-इन करते दिखाई दिए. राजा रघुवंशी और सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे. देश भर में इस मामले ने तूल पकड़ा. मेघालय पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पूरा ज़ोर लगा दिया.
फिर राजा रघुवंशी का शव 2 जून को नोंगरियात गांव से 20 किलोमीटर वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास एक खाई में मिला. राजा की एक सोने की अंगूठी और चेन गायब थी, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उनकी हत्या की गई.राजा की हत्या के समय वारदात वाली जगह पर सोनम की एक जैकेट मिली थी जो वो एक सीसीटीवी फुटेज में पहने दिख रही थी. सीसीटीवी में राजा रघुवंशऔर सोनम स्कूटी पर घूमते दिखे. इसके अलावा सोनम के आसपास तीन पुरुष और दिखे. सोनम का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था. मेघालय पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया और विशेष जांच टीम (SIT) गठित की. शुरू में, राजा के परिवार ने अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था, और मेघालय सरकार पर सवाल उठाए गए थे. कैफे शॉप में झगड़े और स्थानीय अपराधियों का हाथ होने जैसी थ्योरीं भी सामने आई थीं.
9 जून 2025 को मेघालय पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची. पुलिस के अनुसार, सोनम को गाजीपुर में एक सड़क किनारे की दुकान से गिरफ्तार किया गया, जहां वो 16 दिनों तक छिपी हुई थी. सोनम ने खुद अपने घर फोन किया था जिसके बाद उसने सरेंडर किया. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीन और युवकों को भी गिरफ्तार किया. इन युवकों ने कबूल किया है कि सोनम ने ही उन्हें भाड़े पर पति की हत्या के लिए बुलाया था.
सोनम पर पुलिस को मावलखियात के एक गाइड अल्बर्ट पीडी की गवाही के बाद शक हुआ. अल्बर्ट ने बताया था कि 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलखियात तक 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था. अल्बर्ट के मुताबिक उन्होंने जोड़े को पहचान लिया क्योंकि उसने ही पहले उन्हें गाइड के तौर पर अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को साथ लिया. अल्बर्ट के अनुसार चारों पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी. चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे, ऐसे में अल्बर्ट को समझ नहीं आया कि वो क्या बोल रहे थे, क्योंकि वो केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता था. गाइड की गवाही के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया था.
बहरहाल सोनम पर हुए खुलासे ने चंद महीने पहले मेरठ के उस नीले ड्रम वाले कांड को ताज़ा कर दिया है जिसमें मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी और शव के टुकड़ों को नीले ड्रम में छुपा दिया था.
- अहमदाबाद:सपने-खुशियां क्रैश होने की 19 कहानियां - June 13, 2025
- ‘मॉडल चाय वाली’ को ज़बरन कार में बिठाने की कोशिश - June 12, 2025
- बेवफ़ा सोनम! राज था प्रेमी, राजा से हो गई शादी - June 9, 2025