31 मई को हैदराबाद में चुनी जाएगी नई मिस वर्ल्ड
21 साल की नंदिनी मानी जा रहीं मजबूत दावेदार
विनर पहनेगी 3 करोड़ का क्राउन, 1.15 करोड़ प्राइज़ मनी
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (29 मई 2025)|
दुनिया भर के ग्लैमर वर्ल्ड की निगाहें हैदराबाद में मिस वर्ल्ड कंटेस्ट पर है. वहीं भारत में हर कोई चाहता है कि मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता के सिर पर 31 मई को मिस वर्ल्ड का ताज सजे. अच्छी ख़बर ये है कि नंदिनी 108 कंटेस्टेंट्स में से टॉप 40 में पहुंच गई है. इस कंटेस्ट में नंदिनी एशिया ओशेनिया की टॉप मॉडल पहले ही चुनी जा चुकी हैं.
हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में 31 मई को होने वाले मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले का टेलीकास्ट दुनिया के तमाम देशों में होगा. क्या है इस कंटेस्ट की खासियत और क्या है भारत की नंदिनी गुप्ता की जीत की संभावनाएं?
नंदिनी गुप्ता इस बार मिस वर्ल्ड बनती हैं तो ऐसा करने वाली वो 7वीं भारतीय ब्यूटी क्वीन होंगी. आखिरी बार किसी भारतीय सुंदरी को 2017 में मिस वर्ल्ड चुना गया था तब मानुषी छिल्लर के सिर पर क्राउन सजा था.
अब सारा दारोमदार इस बात पर है कि नंदिनी गुप्ता इंटरव्यू राउंड में कैसा प्रदर्शन करती हैं. 28 से 30 मई तक चलने वाले इंटरव्यू राउंड में 40 कंटेस्टेंट्स 11 जूरी मेंबर्स के सवालों का जवाब देंगी. इस साल बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी जज पैनल में शामिल हैं. ग्रैंड फिनाले की शुरुआत 31 मई को रात 10 बजे होगी, जहां सभी टॉप-40 कंटेस्टेंट्स रैंप वॉक और कल्चरल परफॉर्मेंस देंगी। इसके बाद टॉप-5 की घोषणा होगी और मंच पर ही उनसे सवाल पूछे जाएंगे। विनर का चयन जवाबों के आधार पर किया जाएगा।
नई मिस वर्ल्ड को 3 करोड़ रुपए का क्राउन पहनाया जाएगा. इस क्राउन में नीलम के अलावा 175.49 कैरेट के 1770 छोटे हीरे और 18 कैरेट का वाइट सोना होगा. इस ताज का नीला रंग शांति, समझदारी और वफादारी का प्रतीक है. ताज के साथ-साथ मिस वर्ल्ड 2025 को 1.15 करोड़ रुपए का पुरस्कार भी मिलेगा.
21 साल की नंदिनी गुप्ता के पिता सुमित गुप्ता का कहना है कि इस प्रतियोगिता में नंदिनी सभी कंटेस्टेंट को अच्छा कंपटीशन दे रही है. हर इवेंट या राउंड में वह बेहतर से बेहतर कर रही है. सुमित गुप्ता को उम्मीद है कि बेटी नंदिनी मिस वर्ल्ड भी बनेगी.
नंदिनी की मां रेखा गुप्ता का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, उनका ही नहीं पूरे हिंदुस्तान का सपना है कि नंदिनी मिस वर्ल्ड बने. वो पहले ही एशिया ओशेनिया की टॉप मॉडल बनी है. इस मुकाम पर अभी तक कोई भी भारतीय कंटेस्टेंट नहीं पहुंची थी.
नंदिनी जिस सेमीफाइनल राउंड में पहुंची है, अब उस राउंड चार ग्रुप में से हर एक में से टॉप 5 कंटेंस्टेंट चुनी जाएंगी. जिससे अगले राउंड के लिए 20 कंटेस्टेंट्स ही रह जाएंगी. फिर इन 20 कंटेस्टेंट्स में से टॉप 8 चुनी जाएंगी. यानि हर ग्रुप से टॉप 2-2 कंटेस्टेंट्स. 31 मई को फाइनलिस्ट टॉप 8 में से चार का चयन होगा, जिनमें से एक मिस वर्ल्ड और तीन रनर अप बनेंगी.
वैसे तेलंगाना में हो रहा ये 72वां मिस वर्ल्ड कंटेस्ट विवाद से अछूता नहीं रहा है. मिस इंग्लैंड मिला मैगी ऑर्गनाइजर्स पर संगीन आरोप लगाते हुए कंटेस्ट को बीच में छोड़ कर अपने वतन लौट गईं.
24 साल की मैगी ने कहा कि इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते हुए मुझे आयोजकों ने ऐसा महसूस कराया जैसे कि मैं कोई प्रॉस्टिट्यूट हूं. हालांकि मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट को हर साल कराने वाली ऑर्गनाइजेशन ने कहा है कि मिला मैगी ने अपनी मां के निधन से जुड़ी रिपोर्टेड फैमिली एमरजेंसी की वजह से कंटेस्ट को बीच में छोड़ा है.
जहां तक मिस वर्ल्ड कंटेस्ट के इतिहास की बात है तो इसका पहली बार आयोजन 1951 में स्वीडन में हुआ. भारत में इस कंटेस्ट का आयोजन तीसरी बार हो रहा है, इससे पहले दो बार 1996 और 2024 में ये आयोजन भारत में हो चुका है. 1996 में अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल की मिस वर्ल्ड कंटेस्ट के आयोजन में भागीदारी थी. लेकिन इस आयोजन की वजह से ही अमिताभ कर्ज में डूब गए थे.
जहां तक भारत की ब्यूटी क्वीन्स को मिस वर्ल्ड टाइटल मिलने की बात है तो अब तक 6 बार ये खिताब देश में आ चुका है. सबसे पहले 1966 में भारत की रीता फारिया मिस वर्ल्ड बनी थीं. उनके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डियाना हैडन, 1999 में युक्ता मुखी, 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 2017 में मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का क्राउन अपने सिर पर सजा चुकी हैं.
इस बार मिस वर्ल्ड कंटेस्ट में भारत की नुमाइंदी कर रही नंदिनी गुप्ता ने 2023 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज अपने सिर पहना था.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-
- अहमदाबाद:सपने-खुशियां क्रैश होने की 19 कहानियां - June 13, 2025
- ‘मॉडल चाय वाली’ को ज़बरन कार में बिठाने की कोशिश - June 12, 2025
- बेवफ़ा सोनम! राज था प्रेमी, राजा से हो गई शादी - June 9, 2025