सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव ऑनलाइन हो रहे ट्रेंड
UPSC एग्ज़ाम के सफल कैंडीडेट्स को मोटिवेशनल स्पीच दी एल्विश ने
प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट की ओर से एल्विश को बुलाए जाने पर सवाल
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (3 जून 2025)|
सिद्धार्थ एल्विश यादव वो युवा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जो किसी परिचय का मोहताज नहीं.
यूट्यूब पर 15.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स…
इंस्टाग्राम पर 16.9 मिलियन फॉलोअर्स…
एक्स पर 984 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स…

ये फैन फॉलोइंग ही बताती है कि सोशल मीडिया के युवा यूज़र्स में एल्विश का कितना क्रेज़ है. एल्विश का नाम इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि हाल ही में यूपीएससी एग्जाम्स की कोचिंग देने वाले प्राइवेट इंस्टीट्यूट ने एल्विश को अपने यहां इन्वाइट किया. क्यों इन्वाइट किया? मकसद था- आईएएस जैसी एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के टफ एग्जाम को पास कर सफल हुए कोचिंग इंस्टीट्यूट के कैंडीडेट्स को मोटिवेट करने के लिए. अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है, कुछ यूज़र्स एल्विश और कोचिंग इस्टीट्यूट के ऐसा करने में कुछ ग़लत नहीं मान रहे तो कुछ यूजर्स एल्विश के पिछले विवादों को गिनाते हुए ऐसा किए जाने पर सवाल उठा रहे हैं.
पहले ये जान लीजिए हरियाणा स्थित यूट्यूबर 27 साल के एल्विश यादव ने प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट में जल्दी आईएएस बनने जा रहे यूपीएससी एग्जाम के सफल कैंडीडेट्स को को मोटिवेशनल स्पीच देते हुए क्या कहा- “जिनका सेलेक्शन हुआ है यूपीएससी में, मेरी तरफ से सभी को कांग्रेचुलेशन्स. और हम सभी लोग आप पर बहुत प्राउड हैं. यादव कम्युनिटी को, पूरे देश को प्राउड है, ऐसे ही आगे बढ़ते रहो, तरक्की करो. एक छोटी सी मेरी भी स्टोरी है. मेरी मम्मी भी चाहती थी कि यूपीएससी का पेपर दूं. ऑलदो (यद्यपि) पढ़ने में भी सही था, बट मैं मम्मी को हमेशा बोलता था कि मम्मी यूपीएससी में बहुत बोलना पड़ता है. चौदह चौदह घंटा बच्चे पढ़ते हैं. बीस तीस घंटा पढ़ते हैं, मोबाइल यूज़ नहीं करते. मैं तो ऐसा नहीं हूं. तो मेरे से कभी यूपीएससी नहीं हो पाएगा. बट मेरी मम्मी एक चीज़ बोलती थी कि मेरी कुंडली में है कि तू आईएएस ऑफिसर बनेगा.”
एल्विश के कोचिंग इंस्टीट्यूट में बोलने की ये छोटी सी क्लिप कोचिंग इंस्टीट्यूट के ही किसी अभ्यर्थी ने अपने मोबाइल पर शूट की थी जो ऑनलाइन वायरल हो गई. फिर क्या था सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन्स सामने आने लगे.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एल्विश के पिछले विवादों का हवाला देते हुए उन्हें आमंत्रित करने वाले ऑर्गनाइजर्स को ही आड़े हाथ लिया. लेकिन कुछ यूजर्स ने एल्विश और कोचिंग इंस्टीट्यूट का समर्थन करते हे कहा कि ये नेताओं को बुलाने से तो अच्छा है.
एक्स पर डा निमो यादव 2.0 हैंडल से एल्विश के कोचिंग इंस्टीट्यूट में बोलते क्लिप को शेयर करते लिखा- यहां तक नौबत आ गई है, एल्विश यादव की ओर से यूपीएससी सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को मोटिवेशनल स्पीच दी जा रही है. भगवान बचाए इस देश को.
एक यूज़र ने लिखा- इतना पढ़ लिख कर क्या फायदा हुआ.
एक और यूज़र ने लिखा- ये वैसे ही है जैसे बृजभूषण सिंह औरतों के सम्मान को लेकर लेक्चर और स्पीच दे.
एक्स पर एक हैंडल से लिखा गया- अभी और अच्छे दिन देखना बाकी हैं, देखते जाओ देश में क्या-क्या होता है
एक यूज़र ने लिखा- गमला चोर अब मोटिवेशनल स्पीच देंगे?
बता दें कि एल्विश टीवी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी टू के विनर रहे हैं.

एल्विश के विवादों की बात की जाए तो उन पर सड़क से सरकारी गमले चुराने के आरोप, सांप के ज़हर की तस्करी के आरोप और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग चुके हैं.

बहरहाल इस वक्त सोशल मीडिया पर एल्विश के यूपीएससी सफल अभ्यर्थियों को मोटिवेशनल स्पीच देने का मुद्दा छाया है.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-
Related posts:
कुंभ: इंदौर से माला बेचने प्रयागराज आई मोनालिसा रीलबाज़ों से परेशान
परंपरा के नाम पर अमृतसर जैसे हादसों को न्योता कब तक
बुढ़ापा हुआ पुराना, अब खुद की क्लासिक या डरावनी पेंटिंग देखें
फवाद ख़ान का ‘अबीर गुलाल’ से बॉलिवुड में कमबैक, विरोध में राज ठाकरे की पार्टी ने कसी कमर
उमरान ने जो किया, पहले किसी ने नहीं किया
- अहमदाबाद:सपने-खुशियां क्रैश होने की 19 कहानियां - June 13, 2025
- ‘मॉडल चाय वाली’ को ज़बरन कार में बिठाने की कोशिश - June 12, 2025
- बेवफ़ा सोनम! राज था प्रेमी, राजा से हो गई शादी - June 9, 2025