
60 साल के आमिर को 6 साल के बच्चे की मां से हुआ प्यार
46 साल की गौरी स्प्रेट हैं आमिर ख़ान की नई जीवन साथी
आमिर ख़ान के बड़े बेटे जुनैद ख़ान की उम्र 31 साल
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली, (16 मार्च 2025)|
राजा को रानी से प्यार हो गया…
जी हां, राजा हिन्दुस्तानी यानि आमिर ख़ान को पहली दो शादियां टूटने के बाद, तीन तीन बच्चे होने के बाद फिर से प्यार हो गया.

आमिर 14 मार्च 2025 को 60 साल हो गए. इससे एक दिन पहले प्री बर्थडे बैश में आमिर ख़ान ने मीडिया को अपनी नई रानी यानि गर्लफ्रैंड गौरी स्प्रेट से इंट्रोड्यूस कराया. गौरी उम्र में आमिर से 14 साल छोटी हैं.
कौन है गौरी स्प्रेट? 46 साल की गौरी स्प्रेट डाइवोर्सी है और छह साल के बेटे की मां है.

आमिर ने गौरी से अपने रिलेशन का एलान करने के साथ मीडिया से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील भी की.
आमिर ने गौरी के साथ रिलेशन को लेकर कहा कि “हम अब कमिटेड हैं, और हम समझते हैं कि ये आप सबको बताने के लिए हम एक दूसरे में काफी सिक्योर है. और ये बेहतर हैं. हम 25 साल पहले मिले थे फिर हमारा कॉन्टेक्ट टूट गया, डेढ़ साल पहले हम दोबारा मिले. मैं ऐसे किसी को ढूंढ रहा था जिसके साथ मैं शांति महसूस कर सकूं.”
गौरी से शादी के सवाल पर आमिर ख़ान ने कहा- “देखिए, हम फुली कमिटेड हैं, यही मायने रखता है, मेरी पहले दो बार शादी हो चुकी है. पर अब 60 साल की उम्र में शादी शायद मुझे शोभा नहीं देगी.”
आमिर डेढ़ साल से गौरी के साथ रिलेशन में हैं लेकिन अपने रिश्ते को इतने दिनों तक मीडिया की नज़रों से बचाने में कामयाब रहे. आमिर के मुताबिक गौरी बेंगलुरू में रह रही थीं, कुछ वक्त पहले ही मुंबई शिफ्ट हुई हैं. आमिर ने ये भी कहा कि उनका घर शाहरुख़ ख़ान या सलमान ख़ान की तरह हर वक्त कैमरों के फोकस में नहीं रहता. इसलिए वो अपने रिलेशन को डेढ़ साल तक पर्दे के पीछे रखने में कामयाब रहे. आमिर ने बताया कि वो अब गौरी और उनके छह साल के बेटे क्विन के साथ ही रह रहे हैं. गौरी की फिल्मों में कुछ खास दिलचस्पी नहीं रही. गौरी ने आमिर की फिल्मों में सिर्फ़ लगान और दंगल देखी हैं.
इसी साल 3 फरवरी को क्रिकेटर इरफ़ान ख़ान की शादी की सालगिरह में आमिर ख़ान पहुंचे थे. उस वक्त गौरी स्प्रेट भी वहां मौजूद थीं लेकिन किसी का उन पर ध्यान नहीं गया था.
आमिर ने बताया कि गौरी उनकी मां और तीनों बच्चों से मिल चुकी हैं और उन्होंने गौरी को पसंद किया. आमिर ने 12 मार्च को अपने घर में प्राइवेट पार्टी में गौरी को शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान से भी इंट्रोड्यूस करा दिया है.
बता दें कि आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई. इस शादी से 1993 में बेटे ज़ुनैद ख़ान और 1997 में बेटी इरा ख़ान का जन्म हुआ. 2002 में आमिर और रीना का तलाक हुआ. इसके बाद आमिर की 2005 में किरण राव से हुई. ये शादी 2021 तक चली. 2011 में सरोगेसी से आमिर और किरण के बेटे आज़ाद राव ख़ान का जन्म हुआ.

जहां तक गौरी का सवाल है तो इनकी मां रीता स्प्रेट ने बेगलुरू में जानेमाने स्प्रैट ब्यूटी सैलो को इस्टैब्लिश्ड किया. गौरी की खुद भी बीब्लंट सैलो की चेन हैं. इसके मुंबई, बेंगलुरू, पुणे और दिल्ली में सेंटर हैं.

गौरी एंग्लो इंडियन हैं. तमिल ब्रिटिश पिता रॉबर्ट स्प्रेट और पंजाबी आइरिश रीता स्प्रेट की संतान गौरी के दादा फिलीप स्प्रेट ने ब्रिटेन से बेंगलुरू आकर भारत की फ्रीडम फाइट स्ट्रगल में हाथ बंटाया था.

गौरी ने ऊटी के ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से एफडीए स्टाइलिंग और फैशन में ग्रेजुएशन किया. गौरी बेंगलुरू में कुछ लोकल ब्रैंड्स के लिए अमैच्योर मॉडलिंग भी कर चुकी हैं. योगा और क्रिस्टल हीलिंग में यकीन रखने वालीं गौरी पिछले कुछ महीनों से आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में भी हाथ बंटा रही हैं.
आमिर खान के जहां तक प्रोफेशनल फ्रंट का सवाल है तो उनके अपने प्रोडक्शन की फिल्म सितारे ज़मीं पर इसी साल रिलीज़ होने वाली हैं. इसमें आमिर और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी नज़र आएंगी. इसके अलावा आमिर पीरियड फिल्म लाहौर का भी निर्माण कर रहे हैं जिसमें लीड पेयर में सनी देओल और प्रीति ज़िंटा हैं.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखिए-
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025