21 जून से शुरू होगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सीज़न 3
नवजोत सिंह सिद्धू की 6 साल बाद शो में जज के तौर पर वापसी
कपिल के दोस्त चंदन प्रभाकर भी 3 साल बाद लौट रहे शो में
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (7 जून 2025)|
शनिवार-रविवार की रात जिस शो का बेसब्री से इंतज़ार रहता था वो इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है. यहां बात हो रही है नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो की. इस शो का तीसरा सीज़न 21 जून 2025 से शुरू होने जा रहा है. अभी तक कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म दादी की शादी की शूटिंग में बिज़ी थे. इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ नीतू सिंह भी अर्से बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं. वहीं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी इस फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं. कपिल ने इस फिल्म के लिए शिमला में हुई शूटिंग के दौरान का एक ग्रुप फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आने वाले सीज़न का प्रोमो नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. क्या शो के तीसरे सीज़न से छह साल बाद जज के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी होने जा रही है. क्या कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त चंदू यानि चंदन प्रभाकर भी सीज़न 3 से दोबारा दर्शकों को गुदगुदाते नज़र आएंगे? देशनामा आपको इस स्टोरी में कपिल के शो के बारे में कुछ ऐसी बातें ब्रेक करने जा रहा है जिसकी अभी तक किसी को भनक नहीं है.
नेटफ्लिक्स ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 3 का जो प्रोमो जारी किया है उसमें कपिल शर्मा मज़ाकिया अंदाज़ में फोन अर्चना पूरण सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर से बात करते नज़र आ रहे हैं. इस वक्त सीज़न 3 के लिए शो की पूरी स्टारकास्ट शूटिंग में व्यस्त है. बताया जा रहा है कि शो के पहले एपिसोड में मेट्रो…इन दिनों मूवी की स्टार कास्ट नज़र आएगी. अनुराग बसु के डायरेक्शन वाली ये फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली ख़ान, पकंज त्रिपाठी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फ़ज़ल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि कपिल के शो का सीज़न 3 पहले की तरह छोटा नहीं रहेगा. सीज़न 3 लंबा चलेगा यानि कई एपिसोड दर्शकों को देखने को मिलेंगे. शो के एक एपिसोड में कपिल के शो के पुराने प्रोड्यूसर और सुपरस्टार सलमान ख़ान के आने की भी संभावना है.
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल सीज़न 3 में प्रत्येक एपिसोड के लिए पांच करोड़ रुपए फीस चार्ज कर रहे हैं. लेकिन देशनामा के पास विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी है कि कपिल अब अपने शो को खुद ही प्रोड्यूस करेंगे और नेटफ्लिक्स से शेयर बेसिस पर पार्टनरशिप करेंगे. इस तरीके से कपिल को मोटी कमाई होने की उम्मीद है.
देशनामा की ओर से एक धमाकेदार ब्रेकिंग ये भी है कि नवजोत सिंह सिद्धू की बतौर जज कपिल के शो के सीज़न 3 से वापसी होने जा रही है. सिद्धू 6 साल पहले 2019 में द कपिल शर्मा शो में आखिरी बार जज के तौर पर नज़र आएंगे. हालांकि गेस्ट के तौर पर सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर पिछले साल नवंबर में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखाई दिए थे. इनसाइडर्स रिपोर्ट से देशनामा को पता चला है कि सिद्धू के साथ साथ अर्चना पूरण सिंह भी जज के तौर पर शो में बनी रहेंगी. इसलिए अर्चना को घबराने की ज़रूरत नहीं है. यानि अब कपिल के शो में जज की दो कुर्सियां होंगी जिनसे सिद्धू और अर्चना ठहाके लगाते नज़र आएंगे.
देशनामा के पास एक और बड़ा अपडेट ये है कि कपिल शर्मा के दोस्त चंदू चाय वाले यानि चंदन प्रभाकर की सीज़न 3 से वापसी हो रही है. चंदन आखिरी बार सोनी पर भी द कपिल शर्मा शो में 2022 में आखिरी बार दिखे थे. ऐसी उम्मीद थी कि 30 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर जब द ग्रेट इंडियन कपिल शो शुरू हुआ तो चंदन की उससे वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो में सुमोना चक्रवर्ती भी अब तक नहीं दिखाई दीं जो पहले सोनी पर कपिल की पत्नी का किरदार निभाती थीं.
बहरहाल अब देखना होगा कपिल के शो का सीज़न 3 नए अवतार में नेटफ्लिक्स पर क्या धमाल मचाता है.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-
- अहमदाबाद:सपने-खुशियां क्रैश होने की 19 कहानियां - June 13, 2025
- ‘मॉडल चाय वाली’ को ज़बरन कार में बिठाने की कोशिश - June 12, 2025
- बेवफ़ा सोनम! राज था प्रेमी, राजा से हो गई शादी - June 9, 2025