फवाद ख़ान का ‘अबीर गुलाल’ से बॉलिवुड में कमबैक, विरोध में राज ठाकरे की पार्टी ने कसी कमर

पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद ख़ान की बॉलिवुड में 9 साल बाद वापसी

वाणी कपूर के साथ फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में आएंगे नज़र, 9 मई को रिलीज़

राज ठाकरे की पार्टी ने फिल्म रिलीज़ न होने देने के लिए कमर कसी

-खुशदीप सहगल 

नई दिल्ली (3 अप्रैल, 2025)|

पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद ख़ान बॉलिवुड में करीब 9 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. 9 मई 2025 को उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज़ होने जा रही है. फवाद की बॉलिवुड में आखिरी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज़ हुई थी. फवाद ख़ान की इस फिल्म को लेकर भारत में अभी से विरोध होना शुरू हो गया है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानि मनसे ने धमकी दी है कि ‘अबीर गुलाल’ फिल्म को भारत में कहीं भी रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा.

बता दें कि फवाद ख़ान का शुमार पाकिस्तान के सबसे महंगे स्टार्स में होता है. उनके लीड रोल वाली फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को पाकिस्तान के इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म माना जाता है. फवाद ख़ान क्यों हैं इतने पॉपुलर और क्यों हो रहा है उनकी नई फिल्म अबीर गुलाल का भारत में विरोध?

रोमेंटिक कॉमेडी ‘अबीर गुलाल’ में फवाद खान के साथ वाणी कपूर की जोड़ी दर्शकों को नज़र आएगी. इस फिल्म की शूटिंग अधिकतर लंदन और यूनाइटेड किंगडम के दूसरे हिस्सों में हुई है. फिल्म की स्टारकास्ट में रिद्धि डोगरा, लिसा हेडन, फरीदा जलाल और परमीत सेठी भी शामिल हैं. फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है जो पहले ‘चलती रहे ज़िंदगी’ जैसी इमोशनल फिल्म को डायरेक्ट कर चुकी हैं. इंडियन स्टोरीज़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, आरजे पिक्चर्स और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.  एक अप्रैल को इस फिल्म का टीजर जारी किया गया. इसमें कार में अबीर सिंह यानि फवाद ख़ान  और गुलाल यानि वाणी कपूर को ‘1942: ए लव स्टोरी’  फिल्म का हिट गाना ‘कुछ न कहो’ सुनते और गुनगुनाते देखा जा सकता है. वाणी कपूर ने फिल्म के टीज़र को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करने के साथ लिखा है- “इंतज़ार खत्म हुआ, बड़े पर्दे पर प्यार की अबीर गुलाल और फवाद खान के साथ वापसी. सिनेमाहाल्स में मिलते हैं आपसे 9 मई को.”

फवाद ख़ान के भारत में फैंस को जहां फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का शिद्दत से इंतज़ार है, वहीं एक अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलीज होते ही इसका विरोध भी होना शुरू हो गया है. मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने ‘अबीर गुलाल’ फिल्म को रिलीज नहीं होने देने के लिए अभी से कमर कस ली है. इस पार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने एक बयान में कहा- “कल एक टीज़र का पता चला, 9 मई को एक फिल्म रिलीज़ होने जा रही है जिसमें एक पाकिस्तानी कलाकार है- फवाद ख़ान, इस फिल्म को किसी भी सूरत में रिलीज़ नहीं होने देंगे, महाराष्ट्र में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म रिलीज़ नहीं होने देंगे.”

बता दें कि 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन यानि इम्पा ने  बैन लगा दिया था. इस बैन के चलते फवाद खान, , माहिरा ख़ान आतिफ असलम, अली जफर और राहत फतेह अली खान समेत कई बड़े पाकिस्तानी कलाकारों पर असर पड़ा था.

लेकिन अक्टूबर 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन आगे भी जारी रखने वाली याचिका को नामंजूर कर दिया था. तब बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि “आर्ट, म्यूज़िक, कल्चर, डांस आदि ऐसी गतिविधियां हैं, जो दो देशों के बीच शांति, एकता और सद्भाव लेकर आती हैं. लोगों को यह समझना चाहिए कि देशभक्त होने के लिए किसी को दूसरे देश विशेषकर पड़ोसी देश के लोगों के प्रति दुश्मनी की भावना रखना जरूरी नहीं है. सच्चा देशभक्त वह है जो निस्वार्थ है और अपने देश के लिए समर्पित है.”

बहरहाल, अब देखना है कि फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज़ हो पाएगी या नहीं, या इसका हश्र भी ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ जैसा होगा जिसकी रिलीज डेट तय होने के बाद भी भारत में विरोध की वजह से बड़े पर्दे का मुंह नहीं देख सकी थी.

इस स्टोरी का वीडियो यहां देखिए-

 

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x