PAK कप्तान बाबर आज़म ने क्यों कहा- आने वाले T20 वर्ल्ड कप में दबाव में होगी टीम इंडिया!

दुबई में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा-मुक़ाबले के लिए अभी से माहौल बनाना शुरू



नई दिल्ली (4 सितंबर)।

भारत और
पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुक़ाबले का दोनों मुल्कों के क्रिकेट प्रेमियों को
बेसब्री से इंतज़ार रहता है. ऐसे मौके अब कम ही आते हैं कि दोनों देशों की टीमें
आमने सामने नज़र आती हों. अगर दोनों के बीच मैच होते भी हैं तो किसी न्यूट्रल देश
के मैदान पर. संयुक्त अरब अमीरात (
UAE) भी ऐसा ही एक देश है. UAE के ही सबसे बड़े शहर दुबई में अगले महीने भारत और
पाकिस्तान के बीच
T20 वर्ल्ड
कप महामुक़ाबला होगा.

24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल
स्टेडियम पर होने वाले इस ग्रुप मैच के लिए माहौल अभी से बनना शुरू हो गया है. पाकिस्तान
के कप्तान और दुनिया के टॉप टेस्ट बल्लेबाज़ों में शुमार होने वाले बाबर आज़म ने
बयान दिया है कि इस मेगा मैच में भारत पर पाकितान से ज़्यादा दबाव होगा.


Source: Babar Azam Twitter


पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक बाबर आज़म ने मीडिया से बातचीत में कहा,
पाकिस्तान की तुलना में T20  वर्ल्ड कप में भारत ज़्यादा दबाव में रहेगा क्योंकि
उन्होंने एक ग्रुप के नाते काफ़ी समय से
T20 क्रिकेट नहीं खेला है. भारतीय टीम अभी टेस्ट क्रिकेट खेल
रही है, इसके बाद वहां के खिलाड़ी फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हो
जाएंगे. हम
T20 वर्ल्ड कप में अपना कैंपेन भारत को हरा कर शुरू करना
चाहते हैं.

बता दें कि ICC का चाहे वनडे वर्ल्ड कप फॉर्मेट हो या T20,  पाकिस्तान एक बार भी किसी भी मैच में भारत को हरा नहीं
सका है.

 

रमीज़ राजा
के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद बाबर आज़म से क्या हुई बात
?


पाकिस्तान
के कप्तान ने हाल में रमीज़ राजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन नामित
होने पर भी राय रखी. बाबर आज़म के मुताबिक उनका रमीज़ राजा के साथ हाल में पॉजिटिव
डिस्कशन हुआ. रमीज़ राजा ने अपने माइंडसेट के बारे में बताया कि कैसे वो पाकिस्तान
क्रिकेट को आगे ले जाना चाहते हैं.

पाकिस्तान
को अब न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वन डे सीरीज़ खेलनी है. इसके लिए चुनी गई पाकिस्तानी
टीम पर बाबर आज़म ने संतोष जताया.

 

पाकिस्तान
के मिडिल ऑर्डर में समस्या

26 साल के
बाबर आज़म ने कहा,
हमने न्यूज़ीलैंड के लिए संतुलित टीम चुनी है. हम मिडिल
ऑर्डर में कुछ समस्या देख रहे हैं और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ उन खिलाड़ियों
के लिए अच्छा मौका है जो कमबैक कर रहे हैं और टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहते
हैं
.”

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)