नई दिल्ली, (16 मार्च 2025)|
आमिर ख़ान का दिल है के 16 साल बाद मानता नहीं.
गौरी स्प्रेट को 2041 तक कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं.16 साल बाद गौरी को छोड़ कर 76 साल की उम्र में आमिर ख़ान चौथे प्यार की ओर बढ़ सकते हैं, तब गौरी 62 साल की होंगी.
मिस्टर परफेक्शनिस्ट का पुराना रिकॉर्ड देखिए.
रीना दत्ता से 1986 में शादी की, 16 साल बाद 2002 में अलग हुए.
किरन राव से 2005 में शादी की, 16 साल बाद 2021 में अलग हुए.
गौरी स्प्रेट से 2025 में रिश्ते का एलान, 16 साल बाद 2041 बनता है. गौरी तब तक आमिर से रिश्ते को लेकर सिक्योर नज़र आती हैं.
यानि आमिर को शादियों की कुख्यात ‘7 Year Itch’ नहीं ’16 Year Itch’ है.
वीडियो देखिए-
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)