चले गए जहां से हम…खुशदीप

मन्ना डे  (1 मई 1919 – 24 अक्टूबर 2013)

मधुशाला…ये सुनते ही आप को किस की याद आती है…हरिवंश राय बच्चन जी की…या फिर मधुशाला को ओजस्वी आवाज़ में गाते बच्चन जी के यशस्वी पुत्र अमिताभ बच्चन की…लेकिन
क्या आपने मन्ना डे दादा की आवाज़ में मधुशाला को सुना है…जयदेव के संगीत निर्देशन में मन्ना डे के गायन से सजी मधुशाला को जिसने भी सुना होगा, वो ज़रूर जानता होगा इसका जादू….यकीन मानिए जब मैंने पहली बार मन्ना डे की गाई मधुशाला को सुना था तो सुध-बुध खो बैठा था…ना जाने कितनी बार सुना, फिर भी कभी मन नहीं भरा…जिसने मन्ना डे की आवाज़ में मधुशाला को नहीं सुना है, वो सिर्फ एक बार मेरे कहने पर इसे गंभीरता से पूरा सुन ले…अगर ना अलौकिक आनंद की प्राप्ति हो, तो मुझे कहिएगा….लीजिए पहले इस लिंक पर इसे सुनिए, फिर कुछ कहिएगा…

http://gaana.com/#!/streamalbums/manna-de-madhushala

यू-ट्यूब के लिंक पर यहां सुन सकते हैं…इस लिंक पर शुरू में हरिवंश राय बच्चन जी की आवाज़ को भी सुना जा सकता है…

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
ताऊ रामपुरिया

मधुशाला के रिकार्ड जब रीलिज हुये थे तभी खरीदे थे जो आज भी मौजूद हैं, ऐसी आवाज अब नही पैदा होगी, विनम्र श्रद्धांजलि.

रामराम.

Rohit Singh
12 years ago

जिंदगी इसी तरह चली जाया करती है..पर अपने पीछे अपनी निसानियां छोड़ जाती है….पर कुछ निशानियां ऐसी आवाज होती हैं जिनको भूलना मुश्किल होता है.

डॉ टी एस दराल

मनना डे की भरपूर आवाज़ मे बहुत रस आता था. शानदार गाने गाए हैं उन्होने . उनके गानों मे वे हमेशा जिंदा रहेंगे .

अजय कुमार झा

मन्ना दा का जाना ये दस्तक दे देना जैसा है मानो अब सब कुछ अवसानमय हो चला है । उन्हें नमन और श्रद्धांजलि । हां मैंने भी ये पहली बार ही सुना है खुशदीप भाई । शुक्रिया इसे साझा करने का ।

Satish Saxena
12 years ago

मधुशाला इनकी आवाज में पहली बार सुनी …

Arvind Mishra
12 years ago

इस रिकार्ड ने मुझे पागल सा कर दिया था -श्रद्धांजलि!

Yashwant R. B. Mathur
12 years ago

कल 26/10/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
धन्यवाद!

अजित गुप्ता का कोना

मैंने मन्‍ना डे का लाइव प्रोग्राम उदयपुर में देखा है, बहुत ही आनन्‍द आया था। मधुशाला सुनी हुई है। सच है सुनते ही दीवानापन आ जाता है।

प्रवीण पाण्डेय

मन्ना डे को विनम्र श्रद्धांजलि..

ALBELA KHATRI
12 years ago

विनम्र श्रद्धांजलि

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x