हिंदी ब्लॉगिंग के लिए बड़ा दिन…खुशदीप


मैंने 13 फरवरी को एक पोस्ट लिखी थी… हिंदी ब्लॉग का ऑस्कर पाएं, जर्मनी
जाएं…
आज उसी कड़ी में आगे बढ़ने का दिन है…बल्कि यूं कहिए कि हिंदी ब्लॉगिंग के लिए
आज एक बड़ा दिन है…
हिंदी समेत 14 भाषाओं में ऑनलाइन सक्रियता की अलग-अलग विधाओं को बढ़ावा देने के लिए जर्मनी
का 
अंतरराष्ट्रीय ब्रॉ़डकॉस्टर डॉयचे वेले बेस्ट ऑफ ब्लॉग्स के तहत 
बॉब्स अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देने जा रहा हैहिंदी, यूक्रेनी और
तुर्की को इस साल पहली बार शामिल किया गया है…हिंदी के लिए
जूरी मेंबर लोकप्रिय टेलीविजन एंकर रवीश कुमार हैं....



इऩ पुरस्कारों के
लिए ब्लॉग्स प्रस्तावित करने की डेढ़ महीने से ज़्यादा चली प्रक्रिया अब पूरी हो
चुकी है…अब इनमें जूरी ने चुनींदा ब्लॉग्स को नामांकित भी कर दिया है…
3 अप्रैल यानि आज से लेकर आने वाले पांच हफ्तों तक आप अपने पसंदीदा ब्लॉग के लिए
वोट कर सकते हैं और उसे विजेता बना सकते हैं.
..अब आप जानने को बेताब होंगे कि कौन-कौन से
ब्लॉग इन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकित हुए हैं…

हिंदी का
सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग…

अन्ना हज़ारे
आधारभूत
ब्रह्मांड
विज्ञान

हिंदी में फॉलो
करने लायक बेहतरीन ब्लॉग…

आधारभूत
ब्रह्मांड
स्कूल लाइव

इनके अलावा एक
हिंदी का एक ब्लॉग…मैंने रिश्वत दी...का शुमार सभी भाषाओं में से छांटे गए बेहतरीन
ब्लॉग और बेस्ट इनोवेशन के नामांकन की सूचियों में भी हुआ है…

हिंदी का ही एक
और ब्लॉग…चोखेर बाली…बेहतरीन सामाजिक अभियान के लिए सभी भाषाओं से नामांकित
किए ब्लॉग की सूची में शामिल है…

हिंदी के एक और
ब्लॉग…सर्प संसार…को सबसे रचनात्मक ब्लॉग्स के लिए सभी भाषाओं में से नामांकित
ब्लॉग की सूची में स्थान पाने का गौरव मिला है…

इन सभी ब्लॉग्स
के मॉडरेटर को इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के लिए मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई…


अब आप सोच क्या
रहे हैं…इन ब्लॉग्स में से अपने पसंदीदा ब्लॉग को वोट देने के लिए तैयार हो
जाइए…वोटिंग आज से ही शुरू हो गई और 7 मई तक चलेगी…

14 भाषाओं में 4,200 ब्लॉग और वेबसाइट नामांकित की गई थीं...इन सभी में
से
15 जूरी सदस्यों ने काफी मेहनत के बाद 364
ब्लॉगरों और वेबसाइटों को अंतिम चरण के लिए नामांकित किया है.
.. इस सूची
में विश्व भर की दिलचस्प सामाजिक मुहिमें शामिल हैं
ऑनलाइन वोटिंग के जरिए 7 मई तक 34 भाषाओं में विजेताओं को चुना जा
सकेगा.
.. 4 और 5 मई को जूरी सदस्य बर्लिन में मिलेंगे...विजेता का
एलान सात मई को होगा.
..विजेताओं को फिर 18 जून को
ग्लोबल मीडिया फॉरम के पुरस्कार समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.
..ये सब कुछ जानने के लिए और अपना
वोट देने के लिए इस लिंक पर जाइए…