ब्लागिंग की फ़ितरती ABC…खुशदीप

कल शाहनवाज़ ने ब्लागिंग की ABC पर पोस्ट लिखी थी…शाहनवाज़ बेहद काबिल, सुलझे हुए और तकनीकी तौर पर बहुत मजबूत हैं…इसलिए उन्होंने अपनी ABC में ब्लागिंग का तकनीकी पहलू पेश किया…लेकिन अब मैं आपको बताता हूं- ब्लागिंग की असली ABC…ये तकनीकी नहीं फितरती है…और हां, यकीन मानिए ब्लागर इसी तरह अपने ऊपर चुटकी लेना भी जानते हैं…अपने घर की खामियों का भी आपस में खुल कर ज़िक्र (कभी कभी सिर फुटव्वल) भी करते हैं…क्या साहित्य में भी इतनी पारदर्शिता है…

A- अपने मुंह मिया मिठ्ठू


B- ब्लागिंग पर बिना मांगे सलाह देना


C- चम्मचाना (नए ब्लागर के लिए पहली शर्त)


D- डाह की आह


E- इतराना


F- फुल एंड फालतू पोस्ट लिखने में माहिर


G- गुटबाज़ी का गेम


H- हिंदी के होनहार


I- आई एम द बेस्ट


J- जोक्स से पकाना (नेचुरली घिसे पिटे)


K- कविता आए न आए पर कवितियाना


L- लेग-पुलिंग


M- मोहे अगले जन्म ब्लागर ही कीजो


N- नाइस


O- ऊंचे लोग, ऊंची पसंद


P- पोस्ट मेरी पढ़ी या नहीं


Q- क्वीन कौन, किंग कौन


R- रतजगों के आदि


S- सफ़ल ब्लागर कैसे बनूं


T- टिप्पणी के लिए कुछ भी करेगा


U- अपर हैंड हमेशा मेरा


V- वगैरहा-वगैरहा, मेरे से ज़्यादा पापुलर कैसे


W- वाह जनाब वाह (सबसे सेफ़ टिप्पणी)


X- एक्स-फैक्टर जिसने ब्लागिंग का पा लिया, वो तर गया


Y- यारी गद्दारी, साथ-साथ


Z- ज़ूम बराबर ज़ूम ब्लागर

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
राजीव तनेजा

वाह!…जनाब वाह 🙂

शरद कोकास

शाहनवाज़ की मेहनत की तुलना में यह मेहनत भी कम नही एम फॉर मेहनत

नीरज गोस्वामी

लाजवाब ऐ.बी सी…
नीरज

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह }

वाह जनाब वाह ही कहेंगे . अगर यह अलग से बता दिया होता पहले तो मै भी आप हो जाता है .

प्रवीण पाण्डेय

वाह क्या ककहरा है।

संजय भास्‍कर

मास्टर जी ब्‍लागिंग में यह सब भी पढ़ना पड़ेगा

Shah Nawaz
14 years ago

ha ha ha….. Kamal kar diya khushdeep bhau… Aapki ABC to aur bhi zabardast hai… pol-khol ABC… 😉

Unknown
14 years ago

Z- ज़ूम बराबर ज़ूम ब्लागर——
jai baba banaras—-

Rakesh Kumar
14 years ago

खुशदीप भाई ,आपके इस लेख पर तो कहना ही
पड़ेगा "क्या बात है ..क्या बात है ….क्या बात है .अब बताओ मेरी टिपण्णी सेफ है या नहीं .वंदना जी ने अति उदार होकर चर्चा मंच पर आपके साथ मुझे भी आने का न्योता कल का दिया है .आप रहेंगे तो सभी का होंसला बढेगा .आप और सभी सुधि ब्लोगर जन से भी आशा है कि आप सब मेरे ब्लॉग 'मनसा वाचा कर्मणा' पर आते रह कर
मुझे सद् प्रेरणा देते रहेंगे . प्रणाम

Gyan Darpan
14 years ago

W- वाह जनाब वाह

दिनेशराय द्विवेदी

ये तो पोल-खोल एबीसी है।

Sushil Bakliwal
14 years ago

only W

अजित गुप्ता का कोना

अब ब्‍लागिंग में यह सब भी पढ़ना पड़ेगा?

शिवम् मिश्रा

मास्टर जी कल क्या क ख ग सिखायेगे ?

Usman
14 years ago

वाह जनाब वाह

Udan Tashtari
14 years ago

Y- यारी गद्दारी, साथ-साथ

🙂

काम की नई व्याख्या,,,हा हा!!

राज भाटिय़ा

W- वाह जनाब वाह !! क्या बात हे 🙂

vandana gupta
14 years ago

आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (24-2-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

http://charchamanch.blogspot.com/

vandana gupta
14 years ago

हे भगवान्………फिर तो यही कहूँगी
वाह जनाब वाह (सबसे सेफ़ टिप्पणी)
ठीक है ना…………हा हा हा।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x