कल शाहनवाज़ ने ब्लागिंग की ABC पर पोस्ट लिखी थी…शाहनवाज़ बेहद काबिल, सुलझे हुए और तकनीकी तौर पर बहुत मजबूत हैं…इसलिए उन्होंने अपनी ABC में ब्लागिंग का तकनीकी पहलू पेश किया…लेकिन अब मैं आपको बताता हूं- ब्लागिंग की असली ABC…ये तकनीकी नहीं फितरती है…और हां, यकीन मानिए ब्लागर इसी तरह अपने ऊपर चुटकी लेना भी जानते हैं…अपने घर की खामियों का भी आपस में खुल कर ज़िक्र (कभी कभी सिर फुटव्वल) भी करते हैं…क्या साहित्य में भी इतनी पारदर्शिता है…
A- अपने मुंह मिया मिठ्ठू
B- ब्लागिंग पर बिना मांगे सलाह देना
C- चम्मचाना (नए ब्लागर के लिए पहली शर्त)
D- डाह की आह
E- इतराना
F- फुल एंड फालतू पोस्ट लिखने में माहिर
G- गुटबाज़ी का गेम
H- हिंदी के होनहार
I- आई एम द बेस्ट
J- जोक्स से पकाना (नेचुरली घिसे पिटे)
K- कविता आए न आए पर कवितियाना
L- लेग-पुलिंग
M- मोहे अगले जन्म ब्लागर ही कीजो
N- नाइस
O- ऊंचे लोग, ऊंची पसंद
P- पोस्ट मेरी पढ़ी या नहीं
Q- क्वीन कौन, किंग कौन
R- रतजगों के आदि
S- सफ़ल ब्लागर कैसे बनूं
T- टिप्पणी के लिए कुछ भी करेगा
U- अपर हैंड हमेशा मेरा
V- वगैरहा-वगैरहा, मेरे से ज़्यादा पापुलर कैसे
W- वाह जनाब वाह (सबसे सेफ़ टिप्पणी)
X- एक्स-फैक्टर जिसने ब्लागिंग का पा लिया, वो तर गया
Y- यारी गद्दारी, साथ-साथ
Z- ज़ूम बराबर ज़ूम ब्लागर
Related posts:
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025
वाह!…जनाब वाह 🙂
शाहनवाज़ की मेहनत की तुलना में यह मेहनत भी कम नही एम फॉर मेहनत
लाजवाब ऐ.बी सी…
नीरज
वाह जनाब वाह ही कहेंगे . अगर यह अलग से बता दिया होता पहले तो मै भी आप हो जाता है .
वाह क्या ककहरा है।
मास्टर जी ब्लागिंग में यह सब भी पढ़ना पड़ेगा
ha ha ha….. Kamal kar diya khushdeep bhau… Aapki ABC to aur bhi zabardast hai… pol-khol ABC… 😉
Z- ज़ूम बराबर ज़ूम ब्लागर——
jai baba banaras—-
खुशदीप भाई ,आपके इस लेख पर तो कहना ही
पड़ेगा "क्या बात है ..क्या बात है ….क्या बात है .अब बताओ मेरी टिपण्णी सेफ है या नहीं .वंदना जी ने अति उदार होकर चर्चा मंच पर आपके साथ मुझे भी आने का न्योता कल का दिया है .आप रहेंगे तो सभी का होंसला बढेगा .आप और सभी सुधि ब्लोगर जन से भी आशा है कि आप सब मेरे ब्लॉग 'मनसा वाचा कर्मणा' पर आते रह कर
मुझे सद् प्रेरणा देते रहेंगे . प्रणाम
W- वाह जनाब वाह
ये तो पोल-खोल एबीसी है।
only W
अब ब्लागिंग में यह सब भी पढ़ना पड़ेगा?
मास्टर जी कल क्या क ख ग सिखायेगे ?
वाह जनाब वाह
Y- यारी गद्दारी, साथ-साथ
🙂
काम की नई व्याख्या,,,हा हा!!
W- वाह जनाब वाह !! क्या बात हे 🙂
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (24-2-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com/
हे भगवान्………फिर तो यही कहूँगी
वाह जनाब वाह (सबसे सेफ़ टिप्पणी)
ठीक है ना…………हा हा हा।