-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (31 मार्च 2025)|
महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा को मुंबई लाकर एक्ट्रेस बनाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दुष्कर्म के आरोप में सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने सनोज मिश्रा की बेल की अर्जी को खारिज किया. फिर दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. जिस महिला से दुष्कर्म के आरोप में सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी हुई वो झांसी की रहने वाली बताई जाती है. ये महिला फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती थी इसी सिलसिले में 2020 में उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से हुई.
ये महिला टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर सक्रिय थी. इसी के जरिए महिला का सनोज मिश्रा से संपर्क हुआ. कुछ समय तक बातें होने के बाद सनोज मिश्रा ने इस महिला को फोन किया कि वो 17 जून 2021 को झांसी में है और वो रेलवे स्टेशन पर आकर मिले. इस महिला के मुताबक सनोज मिश्रा ने उसे चार साल तक मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में रखा. 6 मार्च 2024 को 28 साल की महिला ने शिकायत में दुष्कर्म, मारपीट, तीन बार जबरन एबॉर्शन कराने, धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई. महिला के मुताबिक सनोज ने शादी का वादा किया था लेकिन बाद में इनकार कर दिया. जांच के दौरान मुजफ्फरनगर से गर्भपात से जुड़ी मेडिकल डिटेल्स भी कलेक्ट की गई.
बता दें कि अभी प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ में माला वाली लड़की मोनालिसा अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में आई थी तो सनोज ने मोनालिसा और उनके परिवार से मिलकर फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में हीरोइन बनने का न्योता दिया.
सनोज ने फिर मध्य प्रदेश के खरगौन ज़िले के महेश्वर में मोनालिसा के गांव जाकर भी उससे मुलाकात की. इसके बाद ऐसे कई वीडियो सामने आए जिसमें मोनालिसा के साथ सनोज मिश्रा घूमते दिखाई दिए.
सनोज मिश्रा पहले भी ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी फिल्म बना कर चर्चा में आए थे. तब पश्चिम बंगाल में सनोज मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. तृणमूल कांग्रेस ने फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म करार देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की छवि खराब करने वाला बताया था.
तब बीजेपी आईटी सेल से जुड़े अमित मालवीय ने सनोज मिश्रा का समर्थन करते हुए फिल्म को लेकर एफआईआर दर्ज किए जाने को पश्चिम बंगाल सरकार की तानाशाही बताया था.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखिए-
Related posts:
"पत्नी को कितने घंटे निहारोगे?"- ये कहने वाले पर भड़कीं दीपिका पादुकोण, ज्वाला गुट्टा
ऑटो है या मिनी ट्रक...दो-तीन नहीं 18 सवारी बैठाकर ले जा रहा था
हल्दीराम पैकेट पर ‘उर्दू’, ट्विटर पर उबाल
ओलम्पिक्स गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे, जानिए कौन हैं उनकी दुल्हन हिमानी
Watch- ठंडे-ठंडे कूल-कूल: हरे भरे ऑटो, कार
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025