कोठे की खूंटी पर टंगी पैंट…खुशदीप

कल निर्मला कपिला जी की पोस्ट पर कमेंट किया था-

वो जो दावा करते थे खुद के अंगद होने का,
हमने एक घूंट में ही उन्हें लड़खड़ाते देखा है…

इस कमेंट के बाद अचानक ही दिमाग में कुछ कुलबुलाया…जिसे नोटपैड पर उतार दिया…उसी को आपके साथ शेयर करना चाहता हूं…गीत-गज़ल-कविता मेरा डोमेन नहीं है…बस कभी-कभार बैठे-ठाले कुछ तुकबंदी हो जाती है…उसी का है ये एक नमूना…लीजिए पेश है एक नमूने का नमूना…

वो जो दावा करते थे खुद के अंगद होने का,
हमने एक घूंट में ही उन्हें लड़खड़ाते देखा है…


वो जो दावा करते थे देश की तकदीर बदलने का,
हमने गिरगिट की तरह उन्हें रंग बदलते देखा है…


वो जो दावा करते थे बड़े-बड़े फ्लाईओवर बनाने का,
हमने सीमेंट की बोरी पर उन्हें ईमान बेचते देखा है…


वो जो दावा करते थे आज का ‘द्रोणाचार्य’ होने का,
हमने ‘एकलव्य’ की अस्मत से उन्हें खेलते देखा है…


वो जो दावा करते थे देश के लिए मर-मिटने का,
हमने हज़ार रुपये पर उन्हें नो-बॉल करते देखा है…


वो जो दावा करते थे कलम से समाज में क्रांति लाने का,
हमने सौ रुपये के गिफ्ट हैंपर पर उन्हें भिड़ते देखा है…


वो जो दावा करते थे डॉक्टरी के नोबल पेशे का,
हमने बिल के लिए लाश पर उन्हें झगड़ते देखा है…


वो जो दावा करते थे श्रवण कुमार होने का,
हमने बूढ़ी मां को घर से उन्हें निकालते देखा है…


वो जो दावा करते थे हमेशा साथ जीने-मरने का,
हमने गैर की बाइक पर नकाब लगाए उन्हें देखा है…


वो जो दावा करते थे बदनाम गली के उद्धार का,
हमने कोठे की खूंटी पर पैंट टांगते उन्हें देखा है…

Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)