कहां महफूज़ है एक स्टार ब्लॉगर…खुशदीप

कल मैनपुरी से ब्लॉगर भाई शिवम मिश्रा का फोन आया…उन्होंने बड़ी फ़िक्र जताई कि न तो ये स्टार ब्लॉगर महोदय फोन उठा रहे हैं, न ही इनका कोई अता-पता चल रहा है…मैंने भी कहा, भैया मुझसे आखिरी बार पांच छह दिन पहले जनाब ने बात की थी…आखिरी बार ये मिस्टर हैंडसम जबलपुर के ब्लॉगरों के बीच हीरो बने हुए मीडिया से मुखातिब होते हुए देखे गए…जबलपुर में ही इनकी ननिहाल है…मुझे तो पूरा शक है कि लखनऊ के इस नवाब के हाथ-पैर नीले (पीले लड़कियों के होते हैं) करने की तैयारी चल रही है…तभी ये शख्स कहीं अंडरग्राउंड हो गए हैं….

अब मैंने थक-हार कर लापता इस स्टार ब्लॉगर की तलाश में एड देने की सोची है…शुरुआत ब्लॉगवुड से ही कर रहा हूं…शायद यही बात बन जाए, थाने के चक्कर काटने की नौबत ही न आए…

तलाश……तलाश….तलाश 

नाम….मिस्टर एक्स (कुछ लोग बड़बोला होने का आरोप भी लगाते हैं)


उम्र….जितनी भी हो लगते जनाब पच्चीस से ऊपर के नहीं हैं…


इस स्टार ब्लॉगर का ताल्लुक नफ़ासत और नज़ाकत के शहर से है, लेकिन हैं पूरे रोडी (रिफाइन्ड, वेल एडुकेटेड, कल्चर्ड रोडी)….


पढ़ाई में हमेशा आला …तर्क में अच्छे से अच्छे शास्त्री का मुकाबला


खूबसूरती के मामले में हैंडसम सलमान ख़ान सरीखा…


दिल का भला और दूसरों के हमेशा काम आने वाला…अपनों की परेशानी में सब कुछ झोंक देने वाला….


कभी अपने सुंदर मुखारबिन्दु से ऐसे मधुर वचन कह जाते हैं कि दूसरा तिलमिलाता हुआ पैर पटकता रह जाता है…इसके अलावा वो बेचारा करे भी क्या


जनाब का पैट डॉयलॉग है…हम जहां जाकर खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है…


सुपर कॉन्फिडेंट जनाब गजब के फ्लर्ट भी हैं…दिल हथेली पर लिए घूमते हैं…इसलिए हसीनाएं खास तौर पर इनकी भोली सूरत पर न जाएं और अपने विवेक से काम लें…

किसी को भी ये शख्स दिखाई दें तो तत्काल अपने सबसे नज़दीकी ब्लॉगर को इसकी सूचना दें…सूचना देने वाले के लिए जबरदस्त ईनाम भी है…सूचना देने वाले के गले में 51 नरमुंड की माला डालकर इस स्टार ब्लॉगर की शादी में चीफ़ गेस्ट बनाया जाएगा…यही नहीं पहले राम प्यारी की अगुआई में ताऊ के प्यारे जानवर सूचना देने वाले का लखनऊ स्टेशन पर स्वागत करेंगे और फिर जुलूस की शक्ल में स्टार ब्लॉगर के घर तक ले जाएंगे…जनाब, अब आप किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं…लग जाइए न फौरन स्टार ब्लॉगर की तलाश में…

लाल टी शर्ट में सजे ये महाशय आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर इस महीने की 14 तारीख को जबलपुर में देखे गए…

स्लॉग गीत

स्टार ब्लॉगर की तलाश में मेरे जैसे कई ब्लागर ये गाना गाते हुए मारे मारे फिर रहे हैं…

चंदा को ढूंढने तारे निकल पड़े….

फिल्म… जीने की राह 1969

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x