आपके नैतिक समर्थन की ज़रूरत…खुशदीप



दोस्तों…देशनामा डॉट कॉम को मल्टीपर्पस पोर्टल में तब्दील करने पर विचार चल रहा है …मेरा ब्लॉग आपको blog.deshnama.com पर पढ़ने को मिलता रहेगा…क्षमाप्रार्थी हूं कि बड़े दिनों से ब्लॉग पर कुछ लिख नहीं पा रहा हूं…शीघ्र ही इस सिलसिले को दोबारा शुरू करूंगा…डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नवोदित पत्रकारों की मदद के साथ और भी कुछ नया करने की उधेड़-बुन दिमाग में है…इसे मूर्त रूप देने के लिए आपका वैसा ही स्नेह, उत्साहवर्धन और नैतिक संबल मुझे चाहिए जैसा कि ब्लॉग जगत और सोशल मीडिया के अन्य मंचों पर मिला…अभी इस दिशा में बहुत कुछ करना है, संसाधन सीमित है लेकिन आप सब का साथ मेरी शक्ति है..फिलहाल आपसे एक अनुरोध है जिससे रियल टाइम में ताजा अपडेट्स और फन्नी वनलाइनर्स आप तक पहुंचाए जा सके…अगर आपका ट्विटर अकाउंट है और आप मुझसे इस लिंक पर फॉलो करने के लिए जुड़ेंगे तो अति आभारी रहूंगा…

https://twitter.com/deshnama