Well-done: मिलिए हॉलीवुड वोकल स्टार विनर माया दीन से


दुबई की रहने वाली 13 साल की माया के लिए इंटरनेशनल सिंगिंग में स्टेपिंग स्टोन; डिज़नी और निकलोडियन जैसे लेबल्स ने किया कॉन्टेक्ट 


Source: mayadinofficial instagram


नई दिल्ली (2 सितंबर)।

माया दीन की
उम्र सिर्फ़ 13 साल है. दुबई में पली बढ़ी माया इंटरनेशनल सिंगिंग स्टार बनने की
दिशा में है. कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड का वोकल स्टार खिताब जीतने
के बाद माया को डिज़नी और निकलोडियन जैसे कई टॉप रिकॉर्ड लेबल्स और कास्टिंग
एजेंट्स ने संपर्क किया है.

जुलाई 2021 में
माया को लॉस एंजेलिस में वोकलस्टार कम्पीटिशन में
बेस्ट
परफॉर्मेंस प्री टींस
विनर चुना गया. माया को इसके बाद पांच
दिन के बूट कैम्प में हिस्सा लेने, सेलेब्रिटीज के साथ
Q&A सेशंस में शामिल होने और दुनिया के अहम रिकॉर्ड लेबल हेड्स के सामने मेजर गाला
इवेंट में परफॉर्म करने का मौका मिला.

वोकलस्टार
कम्पीटिशन को इंटरनेशनल स्टार बनने की दिशा में स्टेपिंग स्टोन माना जाता है. इससे
दुनिया भर में इंडस्ट्री के टॉप लोगों से कॉन्टेक्ट का मौका मिलता है.


वोकलस्टार शो
को क्रिएट करने वाले
George Caceres हैं. वो खुद बिजनेस डेवेलपर, बेस्ट
सेलिंग ऑथर होने के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.

हालांकि माया
के लिए ये सफ़र आसान नहीं रहा. कोविड-19 महामारी की वजह से पहले प्रोग्राम को 18
महीने तक स्थगित रखना पड़ा. फिर कम्पीटिशन से ठीक दो हफ्ते पहले माया का गला ख़राब
हो गया.

 माया के मुताबिक उसने महीनों तक कड़ी
मेहनत की. खलीज टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में माया ने बताया,
जब मुझे पता चला था कि वोकल स्टार ऑडिशन्स के ज़रिए दुनिया भर में
सिंगिंग टेलेंट की तलाश की जा रही है, तो मॉम से पूछा कि क्या मैं दुबई में होने
वाले ऑडिशन्स में हिस्सा ले सकती हूं. मैंने अप्लाई किया और मुझे बुलाया गया. फिर
मुझे लॉस एंजेलिस में फाइनलिस्ट्स में चुन लिया गया.

इस कम्पीटिशन के लिए गहन ट्रेनिंग,
सॉन्गराइटिंग और सेलेब्रिटीज के साथ सवाल-जवाब में दक्षता की ज़रूरत थी. पहला राउंड
इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के सामने परफॉर्म करना था. सिर्फ कुछ कंटेस्टेंट्स को ही
Gala (हॉलीवुड में रेड कार्पेट इवेंट) में
हिस्सा लेने का मौका मिला, इनमें से एक माया थी. माया के मुताबिक स्टेज पर जाने से
पहले वो घबराई हुई थी कि कुछ गड़बड़ न हो जाए. लेकिन स्टेज पर पहुंचने के बाद सब
लय में हुआ और अच्छा हुआ.

माया की उपलब्धि से परिवार और करीबी
बहुत खुश हैं. माया के मुताबिक वो और उनके माता, पिता दादा, दादी, चाचा, चाची सभी
दुबई में रहते हैं. अब सभी उसके करियर को लेकर उत्साहित हैं कि आगे क्या होगा.

माया अब लंदन कॉलेजिएट स्कूल में दाखिला
लेने जा रही है, लेकिन कम्पीटिशन के दौरान माया ने घर पर रह कर ही पढ़ाई की. माया
को दुबई शहर बहुत पसंद है. माया के मुताबिक दुबई हैपनिंग सिटी और कई टूरिस्ट अट्रैक्शन
स्पॉट्स रखने के साथ युवाओं को अपनी टेलेंट निखारने का भी पूरा मौका देता है.

माया जब छोटी ही थी तो अपनी मां से
वॉयलिन सीखने की जिद की थी. माया को चौथे जन्मदिन पर घरवालों ने वॉयलिन गिफ्ट दिया.
माया स्कूल में ग्रुप प्रेयर टीम का हिस्सा रही. दुबई में कई आर्ट स्कूल में भी
माया ने परफॉर्म किया. पिछले महीने लॉस एंजेलिस के अनुभव को माया ने अपने लिए
टर्निंग पाइंट बताया.

माया ने कहा कि वो खुशकिस्मत है कि उसे
इतने सपोर्टिव माता-पिता मिले. वो दोनों ही सबसे ज्यादा इंस्पायर करते हैं. वे
उसके साथ लॉस एंजेलिस में भी रहे और हर कदम पर हौसला बढ़ाते रहे. ग्लोबल कंसलटिंग
फर्म चलाने की वजह से वो बहुत व्यस्त रहते हैं लेकिन माया के लिए उन्होंने पूरा
टाइम निकाला.

फेवरेट आर्टिस्ट्स के तौर पर माया ने Olivia Rodrigo, Billie Eilish, Taylor Swift और Ariana Grande के नाम लिए.

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x