Watch: Malala के पति Asser Malik का क्रिकेट कनेक्शन

Malala with husband Asser Malik (Malala Twitter)


मलाला ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ शादी का एलान किया, मलाला के पति आस्सेर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जनरल मैनेजर, दोनों की कम से कम 2019 से है जान-पहचान


नई दिल्ली (10 नवंबर)।

2014 में महज़ 17 साल की उम्र में शांति नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ़जई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक मैनेजर आस्सेर मलिक के साथ अपनी शादी होने का एलान किया है. मलाला ने खुद मंगलवार को ट्विटर पर ये एलान किया. साथ ही शादी की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

Today marks a precious day in my life.
Asser and I tied the knot to be partners for life. We celebrated a small nikkah ceremony at home in Birmingham with our families. Please send us your prayers. We are excited to walk together for the journey ahead.
📸: @malinfezehai pic.twitter.com/SNRgm3ufWP

— Malala (@Malala) November 9, 2021

 

पाकिस्तान में जन्मी मलाला का नाम तब पूरी दुनिया में सुर्खियों में आया था जब उन्हें लड़कियों की शिक्षा के हक़ में आवाज उठाने पर पाकिस्तानी तालिबान ने गोली मार दी थी. मलाला ने ट्वीट में लिखा- आज का दिन मेरे लिए बहुत कीमती है. आस्सेर और मैं जीवन भर साथी के बंधन में बंध गए. हमने बरमिंघम में घर पर अपने परिवार वालों के साथ छोटा निकाह समारोह रखा. कृपया अपनी दुआएं भेजिए. 

आगे के सफ़र के लिए हम साथ करने को उत्साहित हैं.

मलाला के ट्वीट के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. मलाला को शुभकामनाएं देने वालों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ भी शामिल हैं.

Congratulations and mashallah x

— Jemima Goldsmith (@Jemima_Khan) November 9, 2021

Congratulations, Malala and Asser! Sophie and I hope you enjoyed your special day – we’re wishing you a lifetime of happiness together.

— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 9, 2021

 


2012 में स्वात घाटी में मलाला जब स्कूल से लौट रही थीं तब उन पर गोली चलाई गई थी. मलाला की नाज़ुक हालत देखते हुए तब इलाज के लिए यूनाइटेड किंगडम के बरमिंघम ले जाया गया था. फिर मलाला का परिवार भी वहीं आ गया. मलाला ने यूके में ही पढ़ाई जारी रखी. जून 2020 में मलाला ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. हालांकि उन्होंने सभी के लिए शिक्षा की अपनी मुहिम को हमेशा जारी रखा. मलाला पर 2015 में डेविस गुग्गेनहिम ने ही नेम्ड मी मलाला नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई जिसे 68वें एम्मी अवार्ड्स में पांच नॉमिनेशन मिले. बॉलिवुड में भी मलाला पर गुल मकाई नाम से फिल्म का निर्माण हो चुका है, इसमें दिव्या दत्ता, ओम पुरी, अतुल कुलकर्णी और पंकज त्रिपाठी ने अहम रोल निभाए थे.  

कौन हैं Asser Malik?

पाकिस्तान में क्रिकेट के मैनेजमेंट में आस्सेर मलिक बड़ा नाम हैं. वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जनरल मैनेजर हैं. आस्सेर ने 2020 में पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रैंचाइज़ी मुल्तान सुल्तान्स के लिए ऑपरेशनल मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया. इसके अलावा आस्सेर एक अमैच्योर लीग फ्रैंचाइज़ी- लास्ट मैन स्टैंड्स इन पाकिस्तान के मालिक हैं. आस्सेर के लिंक्डइन अकाउंट के मुताबिक ये प्रोजेक्ट जमीनी क्रिकेट को संगठित रूप में जीवित करने की दिशा में उठाया कदम है. 

आस्सेर मलिक ने एक प्लेयर मैनेजमेंट फर्म में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है. आस्सेर ने 2012 में लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमैंट साइंसेज से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया.

2019 group photograph from Asser Malik Instagram


आस्सेर के इंस्टाग्राम हैंडल में उनका मलाला के साथ 2019 का एक ग्रुप फोटोग्राफ है, इससे पता चलता है कि दोनों की कम से कम पिछले दो साल से जान पहचान है. 

मलाला और आस्सेर को उनके साथ नए सफ़र के लिए मुबारकबाद….