Watch: Katrina-Vicky, बेगानी शादी में अब्दुल्ले दीवाने

                                                  

Katrina-Vicky की ‘शादी’ को लेकर सलमान के पिता सलीम ख़ान ने दिया रिएक्शन,विक्की कौशल की बहन डॉ उपासना वोहरा ने कहा, बॉलिवुड में ऐसी अफवाहें तैरती रहती हैं, लंबे समय से शादी के लिए लगाए जा रहे कयासों पर कटरीना और विक्की अब तक मौन




नई दिल्ली (27 नवंबर)।

‘शहीद उधम’ स्टार विक्की कौशल और ‘सूर्यवंशी’ की हीरोइन कटरीना कैफ की शादी को लेकर पिछले काफी अरसे से तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों एक्टर्स ने बेशक इस बारे में एक शब्द अपने मुंह से नहीं बोला लेकिन मीडिया के कुछ वर्ग ने तो यहां तक एलान कर डाला है कि राजस्थान में दोनों की इसी दिसंबर मेडेस्टिनेशन वेडिंग होने वाली है. साथ ही जिन गेस्ट्स को शादी के लिए न्योता दिया जाएगा, उन्हें मोबाइल साथ रखने की इजाज़त नहीं होगी, जिससे कि किसी भी आयोजन का कोई फोटो लीक न हो सके. 

लेकिन इस तरह की सारी रिपोर्ट्स बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना से ज़्यादा कुछ नहीं…यहां तो अभी ये भी साफ नहीं कि शादी हो भी रही है या नहीं. 

Vicky Kaushal and Katrina Kaif in a award ceremony (Social Media)

कटरीना  और विक्की की शादी की अटकलों पर हाल में सलमान खान के पिता सलीम ख़ान से सवाल किया गया. कटरीना ने सलमान के साथ न सिर्फ कई फिल्मों में काम किया है बल्कि उनका खान परिवार के साथ क्लोज़ बॉन्ड भी माना जाता है. दैनिक भास्कर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान से कटरीना-विक्की की शादी की अटकलों को लेकर सवाल किया गया तो सलमान के पिता ने कहा- “मैं इस पर क्या कह सकता हूं क्योंकि मीडिया के पास ऐसे ही मुद्दे बात करने को रह गए हैं.”

विक्की कौशल की बहन डॉ उपासना वोहरा भी एक और पब्लिकेशन के साथ इंटरव्यू में विक्की और कटरीना की शादी की तारीख की तैयारियों को लेकर फैलाई जा रही रिपोर्ट्स को महज़ मीडिया के एक सेक्शन के दिमाग की उपज बता चुकी हैं. डॉ उपासना के मुताबिक “शादी नहीं हो रही है. अगर ऐसा कुछ होगा तो उसका ऐलान किया जाएगा. बॉलिवुड में इस तरह की अफवाहें अक्सर फैलती हैं, बाद में सच्चाई कुछ और निकलती है. ये सब अस्थाई अफवाहें हैं.” डॉ उपासना ने ये भी कहा कि “मैंने हाल में अपने भाई से बात की, ऐसा कुछ नहीं है जो फैलाया जा रहा है. मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन फिलहाल ये शादी नहीं हो रही है.”

लेकिन यहां ये भी गौर करने लायक है कि कटरीना और विक्की में से किसी ने भी न तो जल्दी शादी होने की पुष्टि की है और न ही खंडन. इस वजह से अफवाहों को और हवा मिल रही है. जो भी हो दोनों में से कोई भी स्थिति को साफ करे तो बेगानी शादी में अब्दुल्लाओं यानि कयास लगाने वालों के जोश को थामा जा सकता है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x