Watch: Dhoni नाम नहीं Emotion है

 

अर्से
बाद
Mr  Finisher के रोल में नज़र आए Captain Cool, 6 गेंद में 18 रन जड़ कर
अपनी टीम
CSK को IPL Final में
पहुंचाया,
CSK की फैन
बच्ची खुशी से जार जार रोने लगी, धोनी ने ऑटोग्राफ की हुई बॉल थमाई 



नई दिल्ली (11 अक्टूबर)।

मिस्टर
कूल के अर्से से मिस्टर फिनिशर के रोल में आने का इंतज़ार था और सुपर संडे को यूएई
में माही ने ये कर दिखाया. जी हां, हम बात कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी की. यूएई
में खेले जा रहे
 
आईपीएल
के पहले क्वालिफायर में एमएसडी का बल्ला एक बार फिर तब बोला जब उनकी टीम को इसकी
सबसे ज्यादा जरूरत थी. धोनी
दिल्ली
कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए और महज 6 गेंदों में 18
रन कूट कर अपनी टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया. 

इस पारी में धोनी ने
3 चौक्के और 1 छक्का जड़ा. विनिंग स्ट्रोक भी उन्होंने ही लगाया. बता दें कि धोनी
को पिछले काफी अर्से से ये आलोचना सुननी पड़ रही थी कि वो अब पहले की तरह मिस्टर
फिनिशर का रोल नहीं निभा पाते. 10 अक्टूबर को एमएसडी ने सभी के मुंह बंद कर दिए.

धोनी क्रीज पर कैप्टन नॉक खेल
रहे थे, जब उन्होंने विनिंग शॉट लगाया तो स्टैंड्स पर एक बच्ची अपने भाई के साथ
खुशी से जार जार रोने लगी.

Being a fan of MSD is an imotion! ♥#Dhoni @msdhoni pic.twitter.com/EZyYjLjRwS

— A n j u (@Anjuvj3) October 10, 2021


चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के साथ साथ धोनी की भी फैन इस
बच्ची की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. कमेंट्स में लोग कहने लगे धोनी
नाम नहीं इमोशन है. 

दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से जीत छीनने वाले धोनी को बच्ची के
बारे में पता चला तो उन्होंने सभी के दिल जीतने वाला काम किया. विनिंग शॉट लगाने
पर छोटी बच्ची और उसका भाई खुशी के आंसू रोने लगे. तब माही ने दिल जीतने वाला काम
किया. 


कैप्टन
कूल
ने अपने ऑटोग्राफ
की हुई बॉल उस बच्ची को कैच करा के थमा दी.

Dhoni’s gift to his littles big hearted Fans pic.twitter.com/zbxcPvb9aW

— Ashok Rana (@AshokRa72671545) October 10, 2021

फिर तो बच्ची की खुशी का ठिकाना नहीं
रहा. वाकई एमएसडी आप एक नाम नहीं इमोशन है, एक अरब 40 करोड़ लोगों के लिए.

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x