सुष्मिता सेन का रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर किया एलान, 46 साल की सुष्मिता और 30 साल के रोहमन बीते 3 साल से थे रिलेशनशिप में, रोहमन मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची के लिए कर चुके हैं मॉडलिंग
नई दिल्ली (24 दिसंबर)।
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का अब अपने मेल फ्रैंड और मॉडल रोहमन शॉल से ब्रेकअप हो गया है. इस पर खुद सुष्मिता सेन ने खुद सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया है. हालांकि सुष्मिता ने ये भी कहा है कि वो आगे भी एक दूसरे के दोस्त बने रहेंगे.
सुष्मिता ने 22 दिसंबर को रोहमन शॉल के साथ एक फ़ोटो शेयर किया. साथ लिखा कि दोनों के ‘रिश्ते’ अब ख़त्म हो गए हैं. मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता ने लिखा- ”हमने दोस्त के रूप में शुरू किया था, हम दोस्त बने हुए हैं!! हमारे रिश्ते ख़त्म हो चुके हैं…प्यार बचा हुआ है!!”
इसी पोस्ट को रोहमन शॉल ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. सुष्मिता सेन पिछले तीन साल से रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें सामने आ रही थीं जिन पर अब दोनों ने मुहर लगा दी है.
पेशे से फ़िल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन ‘सिंगल पैरेंट’ हैं. उन्होंने दो लड़कियों को गोद ले रखा है.
उनकी हाल में आई वेब सिरीज़ ‘आर्या’ के दो पार्ट्स को काफ़ी सराहना मिली है. सुष्मिता सेन के बॉलिवुड के सफ़र के बारे में तो अधिकतर लोग जानते हैं. लेकिन रोहमन शॉल को लेकर कम जानकारी ही उपलब्ध है. लुक से विदेशी लगने वाले रोहमन शॉल 30 साल के हैं और 2014 में मुंबई में शिफ्ट हुए थे.
4 जनवरी 1991 को पैदा हुए रोहमन शॉल के फ़ेसबुक अकाउंट की टाइमलाइन के मुताबिक़, वो साल 2014 में मुंबई शिफ्ट हुए. मूल रूप से नोएडा के रहने वाले रोहमन गिटार बजाने के शौकीन हैं और मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची के लिए मॉडलिंग कर चुके हैं.
46 साल की सुष्मिता सेन ने 1996 में दस्तक मूवी से बॉलिवुड में अपने करियर का आगाज़ किया था. रोहमन शॉल से पहले सुष्मिता विक्रम भट्ट, वसीम अकरम, रणदीप हुड्डा और मुदस्सर अजीज को डेट कर चुकी हैं.
Related posts:
- बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी लेकिन पाकिस्तान की ‘कांपे’ ‘टांग’ रही हैं - April 26, 2025
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025