Watch: लताजी की वजह से श्रद्धा के पिता को माफ़ी



शक्ति कपूर की पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे रिश्ते में लता मंगेशकर की भतीजी, 1982 में घर से भाग कर शादी करने की वजह से नाराज़ थे शक्ति कपूर के पिता, जब पता चला शिवांगी का नाता लता मंगेशकर से तो शक्ति से पिता ने कहा- तेरी सब ग़लतियां माफ़



नई दिल्ली (15 फरवरी)।

शिवांगी कोल्हापुरे बॉलिवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मां और अस्सी के दशक की मशहूर हीरोइन पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन हैं. शिवांगी के पति शक्ति कपूर हिन्दी सिनेमा के दिग्गज विलेन—कॉमेडियन रहे हैं. शिवांगी और पद्मिनी के पिता पंडारिनाथ कोल्हापुरे सुरों की मलका लता मंगेशकर के चचेरे भाई थे. यानि शिवांगी और पद्मिनी लता मंगेशकर की बुआ की पोती है इसिलए रिश्ते में उनकी भतीजी लगती हैं. 

शिवांगी से शक्ति कपूर की 1982 में हुई शादी का किस्सा भी दिलचस्प है. शक्ति कपूर उम्र में शिवांगी से 12 साल बढ़े हैं. शिवांगी के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. ऐसे में दोनों ने भाग कर शादी कर ली. 

शक्ति कपूर ने हाल में एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब दिल्ली में उनके पिता सिकंदर लाल कपूर को ये सब पता चला तो तो उन्होंने शक्ति कपूर से बात करना ही छोड़ दिया. लेकिन जब शक्ति की मां ने उन्हें समझाया कि एक बार बहू से मिल तो लो तो वो इसके लिए तैयार हो गए. 

शिवांगी को जब शक्ति कपूर के पिता ने देखा तो कहा, बहुत प्यारी बच्ची है. शिवांगी ने जब एक गाने की दो लाइन सुनाई तो पिता सीट से खड़े हो गए और पूछा कि इतना अच्छा गाना कैसे गाती है. जब पिता को पता चला कि शिवांगी रिश्ते में लता मंगेशकर की भतीजी लगती हैं तो उन्होंने शक्ति कपूर से कहा- तेरी सब गलतियां माफ़ क्योंकि तून्हें इतने बड़े परिवार में शादी की है. शक्ति कपूर के पिता ने फिर शिवांगी को बताया कि वो लता जी के कितने बड़े फैन हैं. इसके बाद शिवांगी ने लता जी का एक गाना सुनाया तो शक्ति कपूर के पिता भावुक हो गए.

शक्ति कपूर और शिवांगी की एक्ट्रेस बेटी श्रद्धा कपूर भी अच्छा गाती हैं. शक्ति कपूर इसके लिए उसके ननिहाल के जींस को वजह बताते हैं. गलियां तेरी गलियां जैसे हिट नंबर के साथ श्रद्धा बॉलिवुड में अब तक नौ गानों के लिए प्लेबैक सिंगिंग कर चुकी हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x