Watch: रश्मिका हनी, सामंथा क्रिप्टो तो पूजा हेगड़े बेच रही हैं मैंगो ड्रिंक


डाबर हनी ने रश्मिका मंदाना को बनाया अपना ब्रैंड एम्बेसडर, सामंथा ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टो प्लेटफॉर्म का किया एंडोर्समेंट, अमिताभ बच्चन के साथ पूजा हेगड़े माज़ा मैंगो ड्रिंक को कर रहीं प्रमोट


नई दिल्ली (2 फरवरी)।

जहां साउथ की फिल्मों का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है, वहीं ब्रैंड एंडोर्समेंट में भी में भी इन दिनों वहां के एक्टर्स छाए हुए हैं. पुष्पा द राइज़ ने अल्लु अर्जुन के करियर को जहां नई ऊंचाई दी है, वहीं इसकी हीरोइन रश्मिका मंदाना की साउथ के साथ बॉलिवुड में भी डिमांड बढ़ी है. रश्मिका मंदाना के रील्स इतने मशहूर है कि उन्हें नेशनल क्रश कहा जाने लगा है. कुछ दिनों पहले रश्मिका का विक्की कौशल के साथ मेल इनरवियर का एड भी बहुत चर्चा में रहा था. रश्मिका अब डाबर हनी ब्रैंड को एंडोर्स करती नज़र आ रही हैं. इस कैम्पेन को डाबर हनी इज़ एस प्योर एस 24 गोल्ड कैरेट नाम दिया गया है. डाबर इंडिया ने रश्मिका को अपना नया ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है.

एड फिल्म में देखा जा सकता है कि शादी कराने वाला पंडित दूल्हे की दादी को दुल्हन के लिए सोने के आभूषण देने को कहता है. दूल्हे की दादी एक थाल में ढककर सोना और डाबर हनी लाती है. साथ ही कहती है कि तुम्हें सोने के साथ 24 कैरेट गोल्ड हनी दे रहे हैं. दादी कहती है सोना तुम्हारे भविष्य की रक्षा करेगा. फिर दुल्हन बनी रश्मिका कहती है- और यह 24 कैरेट सोने जैसा शुद्ध डाबर हनी हमारे परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा करेगा.

पुष्पा द राइज़ से ही पॉपुलेरिटी का नया आयाम बनाने वाली सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. वहां से वो स्कीइंग के फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डाल रही हैं.

 

सामंथा साथ ही ब्रैंड एंडोर्समेंट में भी पीछे नहीं हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डाले एक वीडियो में वो एक्सरसाइज करती नज़र आती हैं. साथ ही कहती हैं कि अपने स्वास्थ्य में जल्दी निवेश कीजिए फिर आपको भविष्य के लिए चिंता की ज़रूरत नहीं होती. फिर सामंथा कहती हैं कि क्या आप जानते हैं कि और किस चीज़ की बेहतर भविष्य के लिए जल्दी निवेश की ज़रूरत होती है. फिर वो कहती हैं कि आर्थिक रूप से निवेश करना ज़रूरी होता है. जैसे कि मैंने अपना नया वर्कआउट मिनिमम वेट के साथ शुरू किया है ऐसे ही आप भी 100 रुपए जितने न्यूनतम निवेश के साथ शुरूआत कर सकते कॉइन्सविच कुबेर के साथ. जो कि भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टो प्लेटफॉर्म है जिसके 1.4 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. और जहां से आप बिटकॉइन्स खरीद और बेच सकते हैं. फिर सामंथा ये भी कहती हैं कि कॉइन्सविच का ऐप डाउनलोड करने पर आपको 200 रुपए के फ्री बिटकॉइन मिलेंगे. सामंथा ये भी कहती हैं कि अगर आपको क्रिप्टो के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो काइन्सविच के यूट्यूब वीडियो और ब्लॉग पर जाकर इसे हासिल कर सकते हैं.

सामंथा इन दिनों पीनट बटर के ब्रैंड माई फिटनेस को भी प्रमोट कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CZJ5K6lhEqc/

मोहनजोदाड़ो और हाउसफुल 4 जैसी बॉलिवुड फिल्मों में नज़र आ चुकीं पूजा हेगड़े भी साउथ इंडस्ट्री में अब जाना पहचाना नाम हैं. वो जल्दी ही रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में भी रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी. साउथ में भी उनकी इस साल राधेश्याम, बीस्ट जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. पूजा हेगड़े ने पिछले साल 22 नवंबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अपनी एक फोटो को सोशल मीडिया हैंडल पर डाल कर कहा था कि उनका बड़ा सपना पूरा हुआ और ये फोटो एक सीक्रेट प्रोजेक्ट की है.

https://www.instagram.com/p/CWlLNyAqog-/?hl=en

 अब इस सीक्रेट प्रोजेक्ट से पर्दा हट गया है दरअसल पूजा माज़ा मैंगो ड्रिंक के प्रमोशनल वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है जो अब रिलीज हो गया है. इसमें पूजा बच्चों के साथ क्रिकेट खेलती नज़र आती हैं. एक शॉट मारने पर बॉल अमिताभ बच्चन के घऱ चली जाती है तो बॉल को अपने पास ही रख लेते हैं. फिर पूजा माज़ा मैंगो ड्रिंक की बोतल अमिताभ के घर पर फेंकती है. अमिताभ एक घूंट लेते हैं और फिर दिलदार बनकर बहुत सारी बॉल्स नीचे फेंक देते हैं.


बहरहाल, रश्मिका मंदाना, सामंथा और पूजा हेगड़े की बड़े पर्दे पर धमाल के साथ ब्रैंड एडोर्समेंट्स में भी पूरे कमाल की तैयारी है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x