Watch: कर्मचारी सेंक रहे थे धूप, बकरी ले भागी अहम फाइल

 


नई दिल्ली (4 दिसंबर)।

कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ कर्मचारी धूप का आनंद ले रहे हैं तो एक बकरी वहां आ कर मुंह में एक फाइल दबा कर भागना शुरू कर देती  है. एक कर्मचारी फाइल लेने के लिए बकरी के पीछे दौड़ता है लेकिन बकरी उसे छकाती रहती है और उसके हाथ नहीं आती. आप भी देखिए ये वीडियो…