Watch: आज की दुल्हनें, नया कुछ करने का शगल



कहीं बुलेट, कहीं जीप के बोनेट तो कहीं घोड़े पर
दुल्हन की ग्रैंड एंट्री, 
बुलेट पर राइड तो ठीक लेकिन हेलमेट जैसी सेफ्टी उपाय
भी ज़रूरी, 
चलती सड़क पर डान्स ख़तरे से खाली नहीं, मुजफ़्फ़नगर
में हो चुका है हादसा



नई दिल्ली (4 फरवरी)।

ज़माना बदला, ऐसे में शादियों के अंदाज़ बदलना भी स्वाभाविक है. अब वो दिन
नहीं रहे कि शादी में दुल्हन से ही हर वक्त शर्माते रहने की उम्मीद की जाए. और वो
बड़े से घूंघट में धीरे धीरे चलते जयमाला पहनाने के लिए दूल्हे के पास पहुंचे.
घोड़ी पर चढ़कर बारात निकालना अब सिर्फ दूल्हे का ही पेटेंट नहीं रह गया है. अब
दुल्हनों की मैरिज वेन्यू पर एंट्री को लेकर भी एक से बढ़कर एक आइडिया सामने आने
लगे हैं.

ये डेस्टिनेशन वैडिंग्स का दौर है. साथ ही अब वैडिंग्स प्लानर्स को भी
शादी को यादगार बनाने का जिम्मा दिया जाने लगा है. ऐसे में कोरिओग्राफर्स की ओर
से शादी के कई दिन पहले से ही दूल्हा-दूल्हन के साथ
उनके घरवालों-दोस्तों को भी डान्सिंग मूव्स
की प्रैक्टिस करानी शुरू कर दी जाती हैं.


तो बात हो रही थी दुल्हनों की ग्रैंड एंटरी की…

अभी हाल में एक वीडियो ऐसा सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि फूल बिछे
रास्ते पर दुल्हन आती है और उसके रिश्ते में लगने वाले भाई अपनी हथेलियां वहां रख
देते हैं जिससे वो उन पर चल कर जा सके.

ये देखिए भोपाल के बैरागढ़ में ये दुल्हन जीप के बोनेट पर बैठकर अपनी बारात
लेकर निकली और उसके घरवाले भी नाचते गाते पूरा साथ दिखे…



या देखिए दिल्ली की इस दुल्हन को…इस दुल्हन ने दिखाया कि बुलेट सिर्फ
पुरुष ही नहीं वो भी चला सकती है..ब्राइड ऑन बुलेट तो सही लेकिन सिर पर हेल्मेट न
लगाना और इस तरह के लहंगे में बाइक चलाना जान को जोखिम में भी डाल सकता है. कानूनी
कार्रवाई को न्योता अलग से.



या इंदौर की दुल्हन को देखिए जो तलवार के साथ घोड़े पर सवार होकर अपनी
बारात लेकर निकली…

एडवेंचर किया जाए लेकिन साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाए…क्योंकि
चलती सड़क पर अधिक देर तक ऐसा कुछ करना खतरे को भी न्योता दे सकता है. ऐसा ही एक
हादसा पिछले साल फरवरी में उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे
पर हुआ था…वहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें दुल्हन को ब्यूटी पार्लर
से वैडिंग वैन्यू की ओर लाया जा रहा था. दुल्हन कार की सनरूफ को खोल कर नाचती
दिखाई दे रही थी. कुछ और लोग भी दुल्हन का साथ दे रहे थे. लेकिन तभी वीडियो में
तेज़ रफ्तार से एक कार उन्हें टक्कर मार कर वहां से निकल जाती है. खुशियों का
माहौल चीख-पुकार में बदल जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस
हादसे में दुल्हन के चचेरे भाई की मौत हो गई और कम से कम
12 लोग घायल हो गए .

#WATCH| Car ploughs into revelers, man behind bride seen flying in the air#Muzaffarnagar #UttarPradesh pic.twitter.com/5Iaw5Pft0C

— TOI Lucknow News (@TOILucknow) February 18, 2021

ऐसे में यही कहा जाएगा, शादियों में कुछ हट कर नया दिखाना तो ठीक लेकिन
इसके लिए सुरक्षा से खिलवाड़ किसी सूरत में ठीक नहीं…

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x