Video: Saree Controversy वाला Aquila Restaurant क्यों हुआ बंद?

SDMC के क्लोजर नोटिस के बाद दिल्ली के अकीला रेस्तरां ने गिराए अपने शटर, नोटिस में साड़ी विवाद का ज़िक्र नहीं, हेल्थ ट्रेड लाइसेंस न होने पर
कार्रवाई,19 सितंबर को कथित तौर पर साड़ी पहने महिला को एंट्री नहीं दी थी रेस्तरां
ने

Source: Supplied


नई दिल्ली (30 सितंबर)।

साड़ी पहने महिला को एंट्री न देने के आरोप पर विवादों के घेरे में आए
दिल्ली का अकीला रेस्तरां बंद हो गया है. साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने
इससे पहले रेस्तरां को क्लोज़र नोटिस जारी किया था.

हालांकि SDMC  ने नोटिस में 19 सितंबर को
रेस्तरां में साड़ी विवाद से जुड़ी घटना का कोई जिक्र नहीं किया. नोटिस में आरोप
के मुताबिक रेस्तरां बिना हेल्थ ट्रेड लाइसेंस के चल रहा था. नोटिस मिलने के बाद
रेस्तरां के मालिक ने ऑपरेशन बंद कर दिया.
SMCD के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक
रेस्तरां ने 27 सितंबर को अपने शटर गिरा दिए.

एसएमडीसी की ओर से 24 सितंबर को जारी किए गए नोटिस में कहा गया कि एक
पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर ने 21 सितंबर को रेस्तरां का दौरा किया और पाया कि
रेस्तरां बिना हेल्थ ट्रेड लाइसेंस के चल रहा था और वहां हाइजिनिक कंडीशन्स भी ठीक
नहीं थीं. नोटिस के मुताबिक रेस्तरां की ओर से सार्वजनिक जगह पर अतिक्रमण भी पाया
गया. एसडीएमसी के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 24
सितंबर को फिर रेस्तरां का इंस्पेक्शन किया गया तो स्थिति पहले जैसी ही मिलीं.
डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस में कहा गया कि रेस्तरां को नोटिस रिसीव होने के बाद
क्लोजर के लिए 48 घंटे का वक्त दिया जाता है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो रेस्तरां को सील
किए जाने के साथ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि अनीता चौधरी नाम की महिला ने आरोप लगाया था कि उन्हें साड़ी
पहने होने की वजह से 19 सितंबर को अकीला रेस्तरां में एंट्री नहीं दी गई. साथ ही
रेस्तरां की एक स्टाफर ने कहा था कि साड़ी स्मार्ट कैजुअल ड्रेस कोड का हिस्सा
नहीं है. अनीता चौधरी ने रेस्तरां के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम भी छेड़ी. साड़ी
के समर्थन में महिलाओं ने रेस्तरां के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.

अनीता चौधरी के आरोप पर रेस्तरां ने सफाई में माना कि उनकी एक गेट मैनेजर
ने साड़ी को स्मार्ट कैजुअल ड्रेस नहीं बताया था. इसके लिए रेस्तरा ने माफी भी
मांगी. लेकिन रेस्तरां ने साथ ही आरोप लगाने वाली महिला पर स्टाफर को थप्पड़ मारने
और अपशब्द कहने के आरोप भी लगाए. दोनों पक्षों ने अपने आरोपों के समर्थन में
वीडियो क्लिप्स भी जारी किए. इस घटना का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए
दिल्ली पुलिस चीफ को घटना की जांच करने के लिए कहा था.

अनीता चौधरी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद के लिए दूरदर्शन नेशनल डीडी 1
में क्रिएटिव डायरेक्टर लिखा है. उनके सोशल मीडिया हैंडल्स की पोस्ट्स को देखा जाए
तो उनका झुकाव बीजेपी की विचारधारा की ओर लगता है. उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर
विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने वाली कई पोस्ट्स देखी जा सकती हैं.
वे अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं.

ये वीडियो भी देखें-


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x