शाहरुख़ ख़ान छोड़ेंगे ‘मन्नत’! फ्लैट में रहेंगे

आख़िर शाहरुख़ ख़ान को क्यों जल्दी छोड़ना पड़ेगा ‘मन्नत’

मुंबई में अब शाहरुख़ ख़ान के परिवार का कहां होगा ठिकाना

‘मन्नत’ का इतिहास 125 साल पुराना, पहले कौन थे मालिक?

– खुशदीप सहगल

नई दिल्ली (27 फरवरी,2025)|

‘मन्नत’ न सिर्फ सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान का ऑइकॉनिक बंगला है बल्कि ये मुंबई में बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन भी बन गया है. बांद्रा बैंडस्टैंड पर समुद्र का दूर तक नज़ारा देने वाला ये बंगला 125 साल का इतिहास अपने में समेटे  है. शाहरुख़ ख़ान की तो इस बंगले में परिवार के साथ रिहाइश दो दशक पुरानी ही है. हर दिन ‘मन्नत’ के बाहर सेल्फी खिंचवाने लोगों की भीड़ उमड़ी देखी जा सकती है. शाहरुख ख़ान को कुछ ही महीने में ‘मन्नत’ को छोड़ना पड़ेगा. क्या वजह है शाहरुख़ के ‘मन्नत’ छोड़ने की? अब क्या होगा मुंबई में शाहरुख़ और उनके परिवार का नया ठिकाना, देशनामा आपको इस स्टोरी में सब बताने जा रहा है.

शाहरुख़ ख़ान का बंगला ‘मन्नत’

चलिए ‘मन्नत’ के ज़िक्र से पहले आपको बताते हैं कि शाहरुख़ का मुंबई में अब नया आशियाना कौन सा होगा. ‘मन्नत’ जैसे महल की जगह बॉलीवुड का बादशाह अब हाईराइज़ बिल्डिंग के अपार्टमेंट में रहेगा.’मन्नत’ से कुछ ही दूरी पर बांद्रा के ही पाली हिल में शाहरुख़ ने ‘पूजा कासा’ नाम की लग्जरी बिल्डिंग में चार फ्लोर अपने नए ठिकाने के लिए चुने हैं. कुल 4,488 वर्ग फीट जगह के लिए हर महीने शाहरुख़ 24.15 लाख रुपए का भुगतान करेंगे. एक साल के लिए ये किराया 2.9 करोड़ रुपए बैठता है. शाहरुख तीन साल के लिए 8.7 करोड़ रुपए टोटल किराया देंगे. शाहरुख ने 69 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपोज़िट दिया है .

दरअसल, बिल्डिंग में शाहरुख ने पहले और दूसरे फ्लोर पर स्थित एक डुप्ले अपार्टमेंट और फिर सातवें और आठवें फ्लोर पर स्थित एक और डुप्ले अपार्टमेंट किराये पर लिए हैं. इनमें शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी, बेटे आर्यन और अब्राहम और बेटी सुहाना रहेंगे. इनके अलावा शाहरुख का सिक्योरिटी स्टाफ भी यहां एडजस्ट होगा. साथ ही कुछ जगह ऑफिस के लिए भी रखी जाएगी. यानि 27,000 स्क्वायर फीट के मन्नत में रहने वाले शाहरुख खान के परिवार को अब 5000 स्क्वायर फीट से भी कम जगह में खुद को समेटना होगा.

मुंबई के पाली हिल, बांद्रा में स्थित पूजा कासा बिल्डिंग

इन अपार्टमेंटस में सातवें-आठवें फ्लोर वाले डुप्ले का मालिकाना हक फिल्म निर्माता वाशु भगनानी के पास है. वही पहले और दूसरे फ्लोर वाले अपार्टमेंट के मालिक साझा रूप से वाशु भगनानी के एक्टर बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपिका देशमुख हैं शाहरुख़ की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने भगनानी परिवार के साथ लीव एंड लाइसेंस का 14 फरवरी को क़रार किया था. बता दें कि जैकी भगनानी की शादी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से हुई है.

चलिए अब आपको बताते हैं शाहरुख़ के मन्नत छोड़ने की वजह…शाहरुख़ मन्नत को हमेशा के लिए नहीं छोड़ने जा रहे. ये सिर्फ दो-तीन साल के लिए शाहरुख़ ने टेम्परेरी अरेंजमेंट किया है. दरअसल शाहरुख़ अब मन्नत को और भव्य शक्ल देने जा रहे हैं. मन्नत ग्रेड 3 हैरिटेज बंगला है. इसमें अथॉरिटी की इजाज़त के बिना कोई ढांचागत बदलाव नहीं किया जा सकता. शाहरुख़ को कोर्ट से अब रिनोवेशन की इजाज़त मिल गई है. माना जा रहा है कि मई में मन्नत का रिनोवेशन शुरू हो जाएगा. यही वजह है कि उससे पहले शाहरुख के परिवार को पाली हिल स्थित अपार्टमेंट्स में मूव करना होगा. फिलहाल शाहरुख और उनकी टीम इन अपार्टमेंट्स के सिक्योरिटी और प्राइवेसी अरेंजमेंट्स पर काम कर रही है.

ये साफ़ नहीं कि शाहरुख़ और उनके परिवार को कब तक मन्नत से बाहर रहना पड़ेगा, लेकिन ये तय है कि मन्नत के रिनोवेशन को पूरा होने में कम से कम दो साल लगेंगे. पिछले साल शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल ज़ोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मन्नत एनेक्सी में दो और फ्लोर बढ़ाने की अनुमति मांगी थी जिससे बिल्ट अप एरिया 616.02 मीटर बढ़ जाएगा. अभी मन्नत एनेक्सी में छह फ्लोर है. ये एनेक्सी मन्नत हैरिटेज पुराने बंगले से अलग है. रिनोवेशन के काम पर 25 करोड़ खर्च आने का अनुमान है. मन्नत का इंटीरियर डेकोरेशन का काम खुद गौरी खान का ही किया हुआ है.

आपको मन्नत का 125 साल का इतिहास जानना है तो नीचे वीडियो ज़रूर देखें-

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
रेखा श्रीवास्तव
रेखा श्रीवास्तव
4 months ago

सही और सटीक जानकारी , न अतिरिक्त बढाना और न अनावश्यक लंबा आलेख करना।

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x