DC v RR: ऋषभ पंत ने खोया मैच, वाटसन ने जीता दिल


दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में नो बॉल को लेकर विवाद, आखिरी ओवर में DC को 36 रन चाहिए थे, पॉवेल ने पहली 3 गेंद पर 3 छक्के जड़े, तीसरी गेंद पर विवाद के बाद पॉवेल ने मोमेंटम खोया, RR 15 रन से मैच जीता, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर पर जुर्माना, असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का बैन



नई दिल्ली (24 अप्रैल)। 

शुक्रवार 22 अप्रैल रात को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में आखिरी ओवर में जो हुआ वो क्रिकेट के लिए सही नहीं हुआ. आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के 36 रन की ज़रूरत थी. स्ट्राइक पर दिल्ली कैपिटल्स के रोवमैन पॉवेल थे तो राजस्थान रॉयल्स के ओबेड मैक्कॉय बोलिंग कर रहे थे. 

पहली तीन गेंद पर पॉवेल ने तीन छक्के जड़ दिए तो दिल्ली कैपिटल्स को चमत्कार वाली जीत की उम्मीद बंधी. लेकिन तीसरी गेंद को लेकर विवाद हो गया कि वो वेस्ट लेंथ से ऊंची थी, दिल्ली कैपिटल्स की मांग थी कि उसे नो बॉल दिया जाए, जिससे एक और गेंद मिल जाए और अगली गेंद फ्री हिट भी हो. पॉवेल ने इस पर मैदान में मौजूद अंपायर्स से चेक करने को कहा लेकिन इसे थर्ड अंपायर की राय लेने के लिए नहीं भेजा गया. इस पर डग आउट में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बिफर पड़े और दोनों बैट्समैन- पॉवेल और कुलदीप यादव को वापस आने के लिए कहा. दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे मैदान में भी आकर अम्पायर्स से बात करने लगे. हालांकि उस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के एक और असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन को ऋषभ पंत को समझाते देखा गया. इस बीच बाउंड्री पर खड़े राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को भी ऋषभ पंत से बहस करते देखा गया. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोन्टिंग ये मैच देखने नहीं आ सके थे.

ये सब होने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की मांग नहीं मानी गई. लेकिन इस सब का नतीजा ये हुआ कि पॉवेल का मोमेंटम टूट गया और अगली तीन गेंदों पर वो बड़े स्ट्राइक नहीं लगा सके और 2 रन ही और बन सके. नतीजा राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 15 रन से जीत मिली. क्रिकेट की भावना ये कहती है कि अगर अंपायर का फैसला ग़लत भी है तो प्लेयर्स को उसे मानना चाहिए. ऐसे में कूल बनाए रखने और ऋषभ पंत को समझाने वाले शेन वाट्सन की ट्विटर पर काफी तारीफ हो रही है. 

शेन वाट्सन ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- देखिए आखिरी ओवर में जो भी हुआ वो बहुत निराशाजनक था, हम चीज़ों को गेम के उस पाइंट तक चीजों को एक साथ रखने में कामयाब नहीं हुए, आखिर में फाइनल ओवर में जो हुआ दिल्ली कैपिटल्स उसके लिए स्टैंड नहीं करता. अंपायर का फैसला चाहे सही था या गलत, हमें उसे स्वीकार करना चाहिए था. किसी का फील्ड पर भाग कर जाना ये स्वीकार्य नहीं है. सीधी सी बात है कि हम पर्याप्त तौर पर अच्छे नहीं थे.

आईपीएल ने इस बर्ताव के लिए ऋषभ पंत पर पूरे मैच की फीस, पंत का साथ दे रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर मैच की आधी फीस का जुर्माना लगाया है. वहीं असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर पूरे मैच की फीस के जुर्माने के साथ अगले मैच के लिए बैन लगाया गया है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x