उमर नज़ीर मीर: जम्मू-कश्मीर के स्विंग के सुल्तान ने मुंबई के शेर किए ढेर

उमर नज़ीर मीर:  जम्मू  और कश्मीर का ‘स्विंग का सुल्तान’

मुंबई के शेरों को रणजी मुकाबले में ‘पुलवामा एक्सप्रेस’ ने किया ढेर

रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे जैसे दिग्गजों को किया आउट

-खुशदीप सहगल

नई दिल्ली (27 जनवरी 2025)|

मुंबई देश की क्रिकेट कैपिटल, जिसकी मौजूदा रणजी टीम में कप्तान अजिंक्य रहाणे के अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज.

दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर की रणजी टीम, जिसमें शायद ही कोई ऐसा नाम जिससे देश भर में क्रिकेट फैंस वाकिफ़ हों

लेकिन 23 से 25 जनवरी के बीच मुंबई में जो हुआ वो क्रिकेट फैंस को हैरान कर देने वाला था…ग्रुप ए रणजी मुकाबले में मुंबई के शेरों को उन्हीं के घर में जम्मू और कश्मीर के जियालों ने ढेर कर दिया…मुंबई की ओर से सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 119 रन बना कर ही जम्मू-कश्मीर की बोलिंग का कुछ सामना कर सके…ये मुकाबला पांच विकेट से जीतकर जम्मू और कश्मीर ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की आगे की राह मुश्किल कर दी…

मुंबई को मात देने की ये स्क्रिप्ट जम्मू और कश्मीर के स्विंग के सुल्तान 6 फीट 4 इंच लंबे उमर नज़ीर मीर ने…

    उमर नज़ीर मीर 

मीर ने मुंबई पर जम्मू और कश्मीर की जीत की स्क्रिप्ट पहले दिन ही यानि 23 जनवरी को ही टॉप आर्डर के चार विकेट लेकर तैयार कर दी थी…मीर ने इसकी शुरुआत मुंबई के सबसे बड़े स्टार प्लेयर और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेकर की. यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने आए रोहित 19 गेंद पर 3 दिन ही बना सके थे कि मीर ने उन्हें चलता कर दिया. रोहित 9 साल के लंबे अर्से बाद कोई रणजी मैच खेलने मैदान पर उतरे थे. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन पर थे कि मीर ने स्विंग से चकमा देकर उनके विकेट बिखेर दिए…युवा होनहार क्रिकेटर शिवम दुबे को बिना खाता खोले ही मीर ने पवेलियन वापस भेजा. नतीजा ये रहा कि पहली पारी में स्टार प्लेयर्स से भरी मुंबई का पुलिंदा 120 रन पर ही बंध गया. दूसरी पारी में भी मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को मीर ने 16 रन पर आउट किया. कुल मिला कर इस मैच में मीर ने 30 ओवर फेंके जिनमें 5 मेडन रहे. 120 रन दिए और 6 विकेट लिए.

मीर कितने संवेदनशील है, ये इसी से पता चलता है कि पहली पारी में रोहित शर्मा का बेशकीमती विकेट लेने के बाद भी मीर ने जश्न नहीं मनाया. दरअसल मीर खुद भी रोहित शर्मा के बड़े फैन हैं. मीर ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि- “एक अच्छी गेंद, किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ अच्छी गेंद होती है, आप खिलाड़ी का रूतबा नहीं देखते लेकिन रोहित शर्मा का विकेट बड़ा है, मैं खुश हूं. उनको आउट करने के बाद मेरे मन में पहला विचार यह आया कि रोहित शर्मा का प्रशंसक होने के नाते मुझे जश्न नहीं मानना चाहिए. मुझे पता है कि वह बड़े खिलाड़ी है और मैंने उन्हें आउट किया. मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. हम अगर यह मैच जीतते है तो यह गर्व का क्षण होगा क्योकि विरोधी टीम में भारतीय टीम के कप्तान शामिल हैं.”

मुंबई के ख़िलाफ़ मीर के शानदार बोलिंग प्रदर्शन पर उनके पिता नज़ीर अहमद की खुशी का ठिकाना नहीं.

31 साल के मीर 10 साल पहले भी जम्मू और कश्मीर की उस टीम में शामिल थे जिसने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में रणजी मुकाबले में मुंबई की टीम को चार विकेट से मात दी थी. 10 दिसंबर 2014 को पहली बार जम्मू और कश्मीर ने रणजी मुकाबले में मुंबई पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. उस मैच में भी मीर ने 5 विकेट हासिल किए थे.

                            उमर नज़ीर मीर

3 नवंबर 1993 को पुलवामा के मलिकपुरा कस्बे में जन्मे उमर नज़ीर मीर जब नौवीं क्लास में ही थे कि उनका स्टेट अंडर 19 टीम में सेलेक्शन हो गया. मीर की धारदार स्विंग के चलते अपने इलाके में  हर कोई उन्हें पुलवामा एक्सप्रेस के नाम से बुलाता है. 14 दिसंबर 2013 को मीर के रणजी करियर की शुरुआत हुई जब उन्हें असम के खिलाफ जम्मू और कश्मीर से खेलने का मौका मिला.

राइट हैंड मीडियम पेसर और राइट हैंड बैट्समैन उमर नज़ीर मीर को 2018 में देवधर ट्राफी में इंडिया सी टीम की ओर से खेलने के लिए चुना गया.

एक दशक से भी ज़्यादा अरसे से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे उमर नज़ीर मीर को भरोसा है कि एक दिन उनकी मेहनत रंग लाएगी और उन्हें भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा. मीर ने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 144 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल अक्टूबर में सर्विसेज के खिलाफ रणजी मैच में रहा. इस मैच में मीर ने 53 रन देकर 6 विकेट लिए. मीर ने 36 लिस्ट ए मैचों में 54   और 24 टी20 मुकाबलों में 32 विकेट लिए हैं.

मीर खुद तो बोलिंग में धार के लिए लगातार प्रैक्टिस करते ही हैं, उन्होंने पुलवामा और आसपास के युवा क्रिकेट टेलेंट को निखारने के लिए उमर नज़ीर क्रिकेट एकेडमी भी खोल रखी है.

बहरहाल, देखना होगा कि मीर की मेहनत कब रंग लाती है और वो अपने स्विंग के दम पर भारतीय टीम में खेलते नज़र आएं. या वो भी उमरान मलिक की तरह थोड़े टाइम के लिए चमक दिखा कर अंधेरे में ना चले जाएं. उमरान मलिक और उमर नज़ीर मीर का सबसे बड़ा फ़र्क है कि उमरान के पास सिर्फ़ रफ्तार ही सबसे बड़ी ताकत थी लेकिन मीर के तरकश में एकुरेसी और स्विंग के हथियार नज़र आते हैं जो उन्हें अलग ही धार देते हैं.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x