93 साल पहले खींची गई बेजोड़ फोटो…खुशदीप

ई-मेल से एक फोटो मुझे मिली…देखी तो मैं हैरान रह गया…ई-मेल में दी गई जानकारी के मुताबिक ये फोटो 1918 में खींची गई थी…इस अद्भुत फोटो को हाल ही में किसी ने लाइन पर डाला है…ये फोटो अमेरिका के आयोवा प्रांत के कैम्प डॉज में खिंची गई थी…उस वक्त वहां युद्ध के लिए ट्रेनिंग दी जा रही थी…स्टैच्यू आफ लिबर्टी की आकृति को उभारने के लिए 18,000 लोगों का एक-साथ फोटो में इस्तेमाल किया गया…अगर ये फोटो कम्प्यूटर से छेड़छाड़ कर नहीं गढ़ी गई है तो वाकई 93 साल पहले जिसने भी इसकी कल्पना की, और जिसने ये फोटो खींची, वो वाकई कमाल के लोग होंगे…अब कोई फोटोग्राफी का जानकार ही बता सकता है कि ये फोटो असली है या नहीं…फोटो पर दो बार क्लिक कर बड़ा करके देखने से ही इसकी खासियत पता चलेगी…

Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)