जब तक ब्लॉगवाणी कॉमा में है, स्वर्ग-नर्क का फ़र्क समझिए…खुशदीप

ब्लॉगवाणी कॉमा में है, सीता जी की दुविधा को लेकर ऐसी अटकी है कि सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है…डॉक्टर भी नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर मर्ज़ क्या है…चलो देर-सबेर डायग्नोस हो ही जाएगा…फिलहाल तो चिट्ठा जगत, इंडली, ब्लॉग प्रहरी से ही अपनी ब्लॉगास बुझाओ… तब तक ब्लॉगवुड के बाबागण कोई न कोई इलाज़ ढूंढ ही लेंगे…

वैसे पिछले कुछ अरसे से ब्लॉगवुड के बाबा, महाराज भी न जाने कौन सी कंदराओं में धूनी धमाए बैठे हैं…बाहर आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं…ऐसे ही एक बाबा का किस्सा आपको सुनाता हूं…ऐसे बाबा को एक दिन राखी सावंत टकरा गई…जी हां, राखी सावंत सिर्फ प्रभु चावलाओं या रजत शर्माओं को ही नहीं टकराती है…बाबाओं से भी पंगे लेती है…

स्वर्ग और नर्क

एक दिन बाबा गुरु घंटाल के पास जाकर राखी सावंत ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूछा…बाबा जी बताइए, अगर मैं नए छोकरों (मीका नहीं) को किस करूंगी तो क्या होगा…

बाबा गुरु घंटाल…सीधे नर्क में जाएगी, बालिके और क्या होगा…

राखी सावंत… और बाबा जी अगर मैं आपको किस कर लूं तो क्या होगा…

बाबा गुरु घंटाल…बड़ी चालाक है बालिके….हैं….हैं…सीधे स्वर्ग जाना चाहती है…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)