हो गया मैं भी लखपति…खुशदीप

ठन-ठन गोपाल बेशक हूं लेकिन कल मैं भी लखपति हो गया…कल की मेरी पोस्ट पर पाठक संख्या का आंकड़ा एक लाख पार कर गया…सवा साल ही हुआ है ब्लॉगिंग करते…लेकिन ऐसा लगता है कि आप सबको न जाने कब से जानता हूं…मेरे लिए यही सबसे बड़ी पूंजी है…इससे जो संतोष, जो खुशी मिलती है, वो कितनी भी दौलत कोई पा ले, नहीं मिल सकती…आप ने जो प्यार और आशीर्वाद बेशुमार मुझे दिया, उस भरोसे को हमेशा बनाए रखूं, बस यही ऊपर वाले से दुआ करता हूं…

पूंजी की बात चली तो आपको रियल सुपरस्टार रजनीकांत का एक सच्चा किस्सा सुनाता हूं…रजनीकांत एक बार फिल्म की शूटिंग में मंदिर की सीढ़ियों पर भिखारी बनकर बैठे हुए थे…ऐसा दया भाव चेहरे पर लाकर अभिनय कर रहे थे कि एक बुज़ुर्ग भिखारिन से रहा नहीं गया…उसने रजनीकांत की हथेली पर दस का एक नोट रख दिया…रजनीकांत ने उस दस के नोट को देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए…वो दस का नोट आज भी रजनीकांत ने संभाल कर अपने पास रखा हुआ है…एशिया में जैकी चैन के बाद दूसरे सबसे महंगे स्टार रजनीकांत एक ही फिल्म के लिए पच्चीस से तीस करोड़ रुपये मेहनताना बेशक लेते हों लेकिन उस दस के नोट को ही आज भी अपनी सबसे बड़ी पूंजी मानते हैं…


स्लॉग गीत

करवा चौथ का त्योहार है आज…उसी से जुड़ा एक गीत…

मैया ओ गंगा मैया…


स्लॉग ओवर


एक बार करन जौहर अपनी फिल्म पिटने के बाद बार में पैग पर पैग चढ़ाए जा रहा था…

किसी ने टोका…इतनी क्यों पिए जा रहे हो…

करन जौहर…तुम्हें मतलब…मैं मर्द हूं…मर्द…जितनी चाहूं, उतनी पी सकता हूं…

टोकने वाला…लगता है अब वाकई चढ़ गई है इसे…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
शरद कोकास

बधाई हो भाई

prasant pundir
14 years ago

sir jald hee crorepati baniye

Khushdeep Sehgal
14 years ago

@कायनात,

आगे भी ऐेसे ही नज़रें-इनायत बनाए रखिएगा…

जय हिंद…

Kaynat Qazi
14 years ago

dear khushdip ji
ye pehla moqa hai apse mukhatib hone ka…aaj hi net per idhar udhar bhatakte hue apke portal per aa pahunchi …ittifaq se….
padh kar laga ki dada baba ka khub sath paya hai aapne shayad..tabhi to itne acche se qissagohi karte hain…
Good Luck

kaynat

परमजीत सिहँ बाली

बहुत-बहुत बधाई…

S.M.Masoom
14 years ago

अभी तो लखपति हुए हो जल्द ही करोडपति भी हो जाओगे. २५-५० हज़ार दूसरे ब्लोगेर को भी लगे हाथ दे डालो. वैसे मुझे रजनीकांत का १० रुपया अधिक मूल्यवान लगता है.

Unknown
14 years ago

bhai ab to aap purane seth ji ho gaye .purane jamane main das bees kos main ek do hi lakhpati huya karte the.
badhaai ho.

vandana gupta
14 years ago

लखपति होने पर बधाई.

वैसे स्लाग ओवर मज़ेदार रहा।

Manoj K
14 years ago

लखपति होने पर बधाई..

करण जौहर वैसे भी डिप्रेशन का मरीज है और अक्सर मनोचिकित्सक के पास जाता है…

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

बधाई हो!!

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

आपकी पोस्ट को बुधवार के
चर्चा मंच पर लगा दिया है!
http://charchamanch.blogspot.com/

डॉ टी एस दराल

वाह , लखपति जी । बधाईयाँ ।
करण जौहर को तो वाकई चढ़ गई ।

सागर नाहर

बहुत बहुत बधाई।

राज भाटिय़ा

बधाई जी आप को लखपति बनने की, स्लॉग ओवर छा गया जी

सुज्ञ
14 years ago

बधाई, आपके प्रसंशकों में सदैव अभिवृद्धि हो,

हमारा तो मात्र एक मत है, उन अनन्य जन लाख में।
रहेंगे प्रसंशक सर्वदा, जब तक मिल न जाएँ खाक में॥

नीरज गोस्वामी

प्रशंषकों का आंकड़ा लाख से दस लाख और फिर करोड़ों तक पहुंचे…आपके लेखन में इतना आकर्षण है के ये आंकड़ा आश्चर्य चकित नहीं करता…लिखते रहें…

नीरज

Shah Nawaz
14 years ago

बहुत-बहुत मुबारक हो! लखपति बनकर कैसा महसूस कर रहे हैं? 🙂

वैसे मैंने सुना है की लखपति बनना ही मुश्किल है, उसके बाद
करोडपति बनना आसान होता है…..

उस्ताद जी

3/10

रजनीकांत का प्रसंग अच्छा लगा.
आपका अपना अंदाज भी इस पोस्ट में फ़िल्म स्टार से कम नहीं.

अन्तर सोहिल

सबसे पहले तो बधाई और हार्दिक शुभकामनायें

अब आप मेरी यह टिप्पणी संभाल कर रख लीजिये। रजनीकांत की तरह से।
करण जौहर के बारे में पता नहीं कि वह सच कह रहा था या नशे में 🙂

प्रणाम

honesty project democracy

बधाई और शुभकामनायें….

बेनामी
बेनामी
14 years ago

खाली-पीली बधाई!

आपके लखपति बनने पर हमने आपके नाम पर बढ़िया दावत खा-ली है और उससे पहले पी-ली है। बिल भिजवा दिया है आपको, वो दस का नोट छोड़ कर जो बचेगा उससे चुकता कर दीजिएगा 🙂

करन जौहर को इस बार भी 'चढ़' गई थी 😀

anshumala
14 years ago

लखपति बनने की बधाई | हर ब्लोगर इस तरह लखपति बनना चाहता है हम जैसे नए ब्लोगर को लखपति बनने में थोड़ी सहायता कीजिये और लखपति बनने का तरीका बताइये |

सञ्जय झा
14 years ago

aap bhi na…..pata nahi kahan se dhundhkar late
ho………
mast slog-over….

pranam

भारतीय नागरिक - Indian Citizen

यहां तो एक-पति बनकर ही आजिज आ गये… बहुत हिम्मती हो आप. इसलिये लख-पति बनने पर बधाई 😉

mamta
14 years ago

बहुत-बहुत बधाई लखपति बनने की।

अजय कुमार झा

बहुत बहुत बधाई खुशदीप भाई आपको ….और पूरे ब्लॉगजगत को भी

राजीव तनेजा

बहुत-बहुत बधाई…

Satish Saxena
14 years ago

जलन हो रही है ….
कुछ पड़ोसियों को भी बाँट दिया करो तो माने कि वाकई लखपति बन गए हो …:-))
शुभकामनायें शीघ्र करोडपति बनने के लिए !

प्रवीण पाण्डेय

आपको बहुत बधाई इस उपलब्धि के लिये।

संगीता पुरी

बहुत बहुत बधाई .. करोडपति बनने की शुभकामनाएं!!

Gyan Darpan
14 years ago

बधाई हो जी |
स्टेट काउंटर लाख के ऊपर हिट दिखा रहा है 🙂

Udan Tashtari
14 years ago

बहुत बहुत बधाई लखपति!! जिओ..और बनाये रहो माहौल…

रजनीकांत की बहुत बड़ी पूंजी है वो दस का नोट…

स्लॉग ओवर:

हा हा!! सच में लग ही गई करण को..कैसी बहकी बहकी बात कह दी.. 🙂

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x