मुगल शासक जहांगीर के वक्त दरबार-ए-आम की व्यवस्था थी…आगरा फोर्ट के
बाहर 60 घंटों में से किसी एक को बजा कर कोई भी शख्स सीधे बादशाह तक फरियाद पहुंचा
सकता था…इन्हें इनसाफ का घंटा कहा जाता था…500 साल बाद दिल्ली में सड़क पर केजरीवाल
जनता दरबार लगा रहे हैं…जहांगीर के वक्त कार्यपालिका जैसी व्यवस्था का पता नहीं
लेकिन आजकल बाबुओं, बड़े बाबुओं और सेक्रेटरी साहबों का बड़ा अमला केजरीवाल की मदद
करने के लिए मौजूद हैं…लेकिन केजरीवाल दिल्ली के हर नागरिक की समस्या खुद सुनना
चाहते हैं…आज बताते हैं कि केजरीवाल के पहले जनता दरबार में करीब 50 हज़ार
फरियादी पहुंचे…निर्धारित डेढ़ घंटे में ज़ाहिर है कि कितने लोगों की फरियाद खुद
केजरीवाल सुन सकते…ऐसे में हंगामा होना तो तय था…केजरीवाल को दरबार बीच में
छोड़कर ही जाना पड़ा…
बाहर 60 घंटों में से किसी एक को बजा कर कोई भी शख्स सीधे बादशाह तक फरियाद पहुंचा
सकता था…इन्हें इनसाफ का घंटा कहा जाता था…500 साल बाद दिल्ली में सड़क पर केजरीवाल
जनता दरबार लगा रहे हैं…जहांगीर के वक्त कार्यपालिका जैसी व्यवस्था का पता नहीं
लेकिन आजकल बाबुओं, बड़े बाबुओं और सेक्रेटरी साहबों का बड़ा अमला केजरीवाल की मदद
करने के लिए मौजूद हैं…लेकिन केजरीवाल दिल्ली के हर नागरिक की समस्या खुद सुनना
चाहते हैं…आज बताते हैं कि केजरीवाल के पहले जनता दरबार में करीब 50 हज़ार
फरियादी पहुंचे…निर्धारित डेढ़ घंटे में ज़ाहिर है कि कितने लोगों की फरियाद खुद
केजरीवाल सुन सकते…ऐसे में हंगामा होना तो तय था…केजरीवाल को दरबार बीच में
छोड़कर ही जाना पड़ा…
अब ऐसे जनता-दरबारों के ज़रिए लोगों के प्रार्थना-पत्र लेकर
बाबुओं तक ही पहुंचाने हैं तो ये सारी नौटंकी किस लिए…क्या सिर्फ मीडिया के
ज़रिए लोगों को दिखाते रहने के लिए कितने आम आदमी हैं दिल्ली के सीएम अरविंद
केजरीवाल…यही रंग-ढंग रहे तो लोगों के प्रार्थना-पत्रों का अंबार बढ़ता
जाएगा…उन पर कार्रवाई ना हुई या देर से हुई तो आप की सरकार को जनता की दुत्कार
मिलने में देर नहीं लगेगी…केजरीवाल जी ये मुगल काल नहीं है…ना ही यहां कोई अब
जहांपनाह है कि जो खुद ही सारी फरियाद सुनकर इनसाफ़ करेगा…ज़रूरत आज सरकारी अमले
के नट-बोल्ट कसने की है…व्यवस्था जितनी जल्दी दुरुस्त होगी, उतनी जल्दी लोगों को
राहत मिलेगी…अगर बाबू खुद ही ईमानदारी से अपना काम करने लगे तो लोगों को सबसे
ऊंचे हाकिम के पास जाने की नौबत ही क्यों आए…और शिकायतें इकट्ठी ही करनी है तो
फिर आपके पास प्रिय एसएमएस, ई-मेल, सोशल मीडिया जैसे संवाद के मॉर्डन टूल्स भी
मौजूद हैं…
बाबुओं तक ही पहुंचाने हैं तो ये सारी नौटंकी किस लिए…क्या सिर्फ मीडिया के
ज़रिए लोगों को दिखाते रहने के लिए कितने आम आदमी हैं दिल्ली के सीएम अरविंद
केजरीवाल…यही रंग-ढंग रहे तो लोगों के प्रार्थना-पत्रों का अंबार बढ़ता
जाएगा…उन पर कार्रवाई ना हुई या देर से हुई तो आप की सरकार को जनता की दुत्कार
मिलने में देर नहीं लगेगी…केजरीवाल जी ये मुगल काल नहीं है…ना ही यहां कोई अब
जहांपनाह है कि जो खुद ही सारी फरियाद सुनकर इनसाफ़ करेगा…ज़रूरत आज सरकारी अमले
के नट-बोल्ट कसने की है…व्यवस्था जितनी जल्दी दुरुस्त होगी, उतनी जल्दी लोगों को
राहत मिलेगी…अगर बाबू खुद ही ईमानदारी से अपना काम करने लगे तो लोगों को सबसे
ऊंचे हाकिम के पास जाने की नौबत ही क्यों आए…और शिकायतें इकट्ठी ही करनी है तो
फिर आपके पास प्रिय एसएमएस, ई-मेल, सोशल मीडिया जैसे संवाद के मॉर्डन टूल्स भी
मौजूद हैं…
सुन रहे हैं ना जहांपनाह…
(फर्स्ट पोस्ट में संदीपन शर्मा के लेख से
साभार)
साभार)
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी लेकिन पाकिस्तान की ‘कांपे’ ‘टांग’ रही हैं - April 26, 2025
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
जैसे भी फरियादें ले, उसे उसके निष्कर्ष तक पहुँचायें, तो ही भला होगा।
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन सबकी सी आर लिखने या रिपोर्ट कार्ड जारी करने में इतनी जल्दबाज़ी दिखाने की आखिर कौन सी मजबूरी आन पडी है । वैसे आलोचनाओं से सीख लेकर भविष्य में कुछ ज्यादा बेहतर करने की संभावनाएं बन जाती हैं , बाकी तो जो है सो हईये है
ये देश कोई प्रयोगशाला नहीं, नए नए एक्सपेरिमेंट्स से पूरा कबाड़ा होना तय है…हर पार्टी में बुरे नेता हैं तो कुछ अच्छे नेता भी हैं…आज आवश्यकता निजी स्वार्थ और राजनीतिक हितों को ताक पर रख कर सबके एकजुट होकर आगे बढ़ने की है…मैं सही बाकी सब चोर कहने से काम नहीं चलेगा…
जय हिंद…
बादशाह जहांगीर का इकबाल बलंद हो…
जय हिंद…
और सिर धुन रहे हैं !!! 🙂
जय हिंद…
पहले मीडिया के साथ भीड़ को बुलाओ…फिर मेज पर चढ़ जाओ…आखिर में छत पर जाकर माफ़ी मांग लो…एंटी पॉलिटिक्स की ये गुलाटियां कौन सी संभावनाएं जताती हैं, पता नहीं…
जय हिंद…
गुरुदेव आम आदमी तो ये गाना गा रहा है- "सुन रहा है ना तू, रो रहा हूं मैं"…
जय हिंद…
देश में 66 साल से नौटंकी हो रही थी उसे तो झेला सबने दो चार दिन इनकी झेलने में क्या परेशानी है 🙂
नौटंकी करके जनता को यह संदेश देना चाह रहे हैं कि देश में इतना भ्रष्टाचार है और इसे मैं ही दुरस्त कर सकता हूं। लोकसभा का चुनाव उनका लक्ष्य है। लेकिन वे यह भूल रहे हैं कि नौटंकी ज्यादा दिन नहीं चलती, ठोस कार्य ही जनता को राहत देते हैं। ये जितने भी लोग आते हैं अपनी फरियाद लेकर उनमें से अधिकांश वे हैं जो निजी तौर पर लाभ चाहते हैं। यह भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा नमूना है।
सुन रहें हैं जनाब सुन रहे हैं !! 🙂
ऐसा माहौल बना दिया है कि सब चोर है..उधार लो और लौटाओ ऐसे जैसे घूस दी हो! बस, स्ट्रिंग कर लो! पकड़वाओ और केजरी की लोकसभा की राह मजबूत करो ;(
सुन रहे हैं मगर लोकसभा चुनाव देखें कि कान दें तुम्हें…