इस पोस्ट का संदेश शायद आप तक पहले भी ई-मेल, एसएमएस या किसी अन्य माध्यम से पहुंच चुका होगा…लेकिन जिन तक नहीं पहुंचा, उन्हें भी इसके बारे में अवश्य पता होना चाहिए…
मोबाइल आज हम सबकी ज़िंदगी का अभिन्न अंग बन गया है…ऐसा कोई ब्लॉगर शायद ही मिले जो मोबाइल का इस्तेमाल न करता हो…सेलफोन में तमाम नाम और नंबर भरे रहते हैं…लेकिन सेलफोन के मालिक के सिवा दूसरा कोई नहीं जानता कि कौन से नंबर हमारे घर के सदस्यों या बेहद करीबी लोगों के हैं…
ऊपर वाला किसी के साथ न करें लेकिन मान लीजिए हमारे साथ सड़क पर कोई हादसा होता है या हम अचानक बीमार हो जाते हैं, और कुछ बताने की स्थिति में नहीं होते…ऐसे में अनजान लोग हमारी मदद के लिए आगे भी आते हैं और उनके हाथ हमारा सेल-फोन लग भी जाता है तो वो कैसे पता चलाए कि हमारे घर वालों या करीबी लोगों के नंबर कौन से हैं…सैकड़ों नंबरों में कौन सा नंबर है जिस पर एमरजेंसी की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है…इसीलिए ‘ICE’ ( In Case Of Emergency) कैम्पेन छेड़ा गया है…थोड़े वक्त में ही इस कैम्पेन ने अच्छी पकड़ बना ली है…एमरजेंसी में कॉल करने के लिए आपको बस इतना करना है कि जो भी आपके नज़दीकी लोग हैं, उनके नंबर ‘ICE‘ नाम के तहत भी सेव कर लेने हैं…
ये आइडिया एक पैरामेडिकल स्टाफ के दिमाग की उपज है…वो जब एक्सीड़ेंट साइट पर पहुंचता था, तो यही दिक्कत आती थी कि पीड़ित के पास सेलफोन होने के बावजूद कौन से नंबर पर सबसे पहले संपर्क करे…इसी दिक्कत को दूर करने के लिए उसने सोचा क्यों न एक खास नाम को चुनकर सभी मोबाइल धारकों के लिए कैम्पेन चलाया जाए…अगर एक से ज्यादा एमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर देना चाहते हैं तो उन्हें ICE1, ICE2 और ICE3 नामों से स्टोर किया जा सकता है…ये कैम्पेन लेबनान से शुरू होकर यूरोप और उत्तर अमेरिका के कई देशों में हिट हो चुका है…
वाकई ये आइडिया हट कर है और इसमें आपके दो-चार मिनट के सिवा और कुछ लगना भी नहीं है…आज से ही हम मोबाइल पर ICE नंबर स्टोर करने के साथ इस मुहिम को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें…ये अपनी हिफ़ाज़त के लिए अच्छा कदम है…ये उन्हें भी आपकी सिक्योरिटी का एहसास कराता है जो आपको चाहते हैं……याद रखिए घरवालों को आपके लौटने का हमेशा इतंज़ार रहता है…
- सैफ़ अली ख़ान का हमलावर गिरफ्तार, विजय दास या बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शहज़ाद? - January 19, 2025
- कुंभ: इंदौर से माला बेचने प्रयागराज आई मोनालिसा रीलबाज़ों से परेशान - January 18, 2025
- ‘साध्वी’ पर संग्राम: ट्रोलिंग से परेशान हर्षा रिछारिया ने किया कुंभ छोड़ने का एलान - January 16, 2025