लो हो गई अपनी भी सेंचुरी

गुरुदेव समीर लाल जी समीर ने आशीर्वाद दिया और अपनी भी सेंचुरी हो गई…कमेंट्स में तो क्वार्टर सेंचुरी ही रही लेकिन ज़्यादा पढ़े गए वाला आंकड़ा 125 पार कर गया…मुझे पता नहीं था गोल अंडे की महिमा इतनी अपरम्पार है…ब्लॉगर्स परिवार ने मुझे जिस तरह अपनाया है, उसके लिए बस इतना ही कहूंगा…
एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों
आज आपको ज़्यादा पकाऊंगा नहीं…क्योंकि मैं खुद ड्यूटी से बड़ा पक कर घर लौटा हूं…आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएसआर रेड्डी नल्लामल्ला के जंगल में लापता हैं…दिन-रात पूरा अमला उनके हेलीकॉप्टर की खोज में लगा है…प्रार्थना है कि रेड्डी साहब सही सलामत लौट आएं..
हां, अब फिर से लौटता हूं अपने ब्लॉगर्स परिवार में…सच कहूं …मेरठ से संयुक्त परिवार की जड़ों से कटकर नोएडा में एकल परिवार में रहने की टीस आप सबके प्यार ने एक ही झटके में छू-मंतर कर दी…क्या नहीं हैं हमारे ब्लॉगर्स परिवार के पास…कोई एक आवाज़ देता है और काफ़िला का काफ़िला साथ देने के लिेए आ जाता है….घर के वकील साहब हैं, डॉक्टर साहब है, ज्योतिष के विद्वान हैं, पत्रकार हैं, भले-बुरे की पहचान कराने वाले बुज़ुर्ग हैं, दुनिया भर की ममता बरसाने वाली मातृ-शक्ति है…ऊर्जा से भरे युवा साथी हैं…सही मायने में हिंदुस्तान के गुलदस्ते में तरह-तरह के फूलों की किसी को महक लेनी है तो ब्लॉगर्स के हमारे इस फलते-फूलते परिवार में आए…और हां जिस अंडे का जिक्र मैंने पिछले पोस्ट में किया धा, वो आप सबका प्यार पाकर, आंसू की दो बूंदों की शक्ल में मेरी आंखों में आ गया है….थोड़ा जज़्बाती हो रहा हूं लेकिन आप मेरी भावनाओं को समझ सकते हैं…सीधे स्लॉग ओवर में एक मासूम के मासूम सवाल पर आता हूं।

स्लॉग ओवर
क्लास में टीचर बच्चों को फास्टफूड की जगह रिच डाइट लेने की नसीहत दे रही थीं…सेब जैसे फलों के फायदे बता रही थीं…तभी एक नन्हे बाल-गोपाल ने मासूमियत से पूछा…टीचर-टीचर क्या सेब में बहुत ताकत होती है…टीचर बोलीं- हां, बेटे बहुत ताकत होती हैं….बच्चा फिर बोला…बहुत बहुत ज़्यादा ताकत होती है…टीचर ने जवाब दिया…हां भई बहुत बहुत ज़्यादा ताकत होती है….बच्चा- क्या हमसे भी ज़्यादा ताकत होती है....अब टीचर ने थोड़ा अचकचाते हुए कहा…हां बाबा हां, हमसे भी ज्यादा ताकत होती है….बच्चा….टीचर….जब सेब में हमसे भी ज़्यादा ताकत होती है तो फिर वो हमें क्यों नहीं खा जाता…

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x