राहुल गांधी 41वें साल में प्रवेश कर चुके हैं…लेकिन शादी नहीं हो रही…क्यों नहीं हो रही…क्या आपको इसकी वजह पता है…राहुल के शादी न होने की वजह हैं सोनिया गांधी…जी हां सोनिया गांधी…राहुल गांधी की माताश्री…आप कहेंगे वो कैसे भई…कौन मां नहीं चाहेगी कि उसके लाल के सिर पर सेहरा बंधे…लेकिन अब आप ही बताइए…हर चुनाव से पहले सोनिया की यही अपील होती है….
…
…
…
बहुमत दो…बहुमत दो…यानि बहु मत दो…
चलिए बहुत मुस्कुरा लिए…अब एक पहेली का जवाब भी दे दीजिए…
अंग्रेज़ी का एक शब्द (word) है…शब्द नौ वर्णों ( letters) से मिलकर बना है…अब इस शब्द से एक-एक वर्ण (letter) हटाते जाइए…जो बचेगा वो अपने आप में ही एक मुकम्मल शब्द (word) रहेगा…जिसका कुछ अर्थ रहेगा…थोड़ा दिमाग़ लगाएं…
…
…
…
नहीं पकड़ में आया तो ये वीडियो देखिए…
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
1.Dr.A.P>kalam
2.A.B.Bajpai
3.sucri mayawati
4.rahul——-
list main ek naam aur jud jayga .
aakhir desh ke liya kuch karana hai—–
राहुल बाबा की शादी क्यों नहीं हो रही.–के बेरा !
लगता है भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी देश को एक कुंवारा प्रधानमंत्री देने के चक्कर में है |
आपका कार्य प्रशंसनीय है, साधुवाद !
हमारे ब्लॉग पर आजकल दिया जा रहा है
बिन पेंदी का लोटा सम्मान ….आईयेगा जरूर
पता है –
http://mangalaayatan.blogspot.com/2010/12/blog-post_26.html
पहेली कुछ अगल सी है।
🙂 🙂 🙂
लगता है इस बार तो कोई-न-कोई उनकी बात (बहुत+मत) नहीं मानेगा ही… राहुल बाबा भी कब तक आखिर कुंवारे रहेंगे??? एक-आध साल और रहे तो….
koi nahi….aise bhi apne desh me pahle bhi avivahit pradhanmantri ban chuke hain………:)
व्यक्तिगत मामला है।
अभी तो महंगाई सताए जा रही है।
अब ये तो सोनिया जी ही जानें।
http://newsfromnewdelhi.blogspot.com/
हाहााहाहहााहाहाहाहाहाह हमें तो माफ की कर देना खुशदीप जी……अभी राहुल बाबा, सल्लू मियां की शादी करा दो,,फिर हमें टोकना……जय बंडा क्लब…
इस छोरे को कोई देशी पसंद नही,ओर कोई शरीफ़ घर की गोरी इसे घास नही डालती, स्पेनिश सुना था इस की दोस्त हे, अब उस कुर्सी के लिये बेचारा किस तरफ़ जाये, अभी आधा हिन्दुस्तानी हे, फ़िर पुरा विदेशी बन जायेगा, समझा करो भाजी.बीच की बात हे यह
जो कर चुके हैं उन्हें कौन सा निर्वाण मिल चुका है।
एक कप कॉफी का आनंद आ गया।
very interesting. shukriya
nice video. very interesting.
खुशदीपसहगल
खुदी दीप सहगल
दीदी दीप सहगल
सह पगल
सह पग
सगप
गप
प
यह एक और नई पज़ल .. थोड़ा दिमाग और लगाइये और बताइये ?
वैसे यह उनका पारिवारिक मसला है … फिर भी हम कह रहे है … यह सोनिया आंटी ठीक नहीं कर रही है राहुल बाबा के साथ !
जय हिंद !!