मोहम्मद रफ़ी के मुरीद हैं नवाज़ शरीफ़ के नाती जुनैद सफ़दर, गाने का एक और वीडियो आया सामने

बीते
रविवार को लंदन में अपने निकाह के रिसेप्शन में सुनाया था क्या हुआ तेरा वादा, अब
नात का वीडियो वायरल

        (Source: Junaid Safdar facebook page)

नई
दिल्ली (27 अगस्त)।

पाकिस्तान
के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के नाती जुनैद सफ़दर मल्टी-टेलेन्टेड हैं.
इंग्लैंड की कैम्बिज यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे जुनैद पोलो के बढ़िया खिलाड़ी है.
राजनीतिक परिवार से होने की वजह से जुनैद का इरादा भी राजनीति में आने का है.
फिलहाल वो एक और वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ये वजह है उनका गाने का हुनर.
बॉलिवुड का हिट गाना
क्या हुआ तेरा वादा गाने के बाद उनका एक और वीडियो गुरुवार को सामने
आया. इसमें वो एक नात गाते नज़र आ रहे हैं.

स्टेज पर बैठे जुनैद के नात गाते वीडियो को पत्रकार मलीहा रहमान ने भी सोशल मीडिया
पर शेयर किया. मलीहा रहमान का कहना है कि राजनीतिक नजरिए से किसी के मतभेद हो
सकते हैं लेकिन जुनैद के सिंगिंग टेलेंट को हर कोई पसंद कर रहा है.  

 


25 साल
के जुनैद का पिछले रविवार को आएशा सैफ़ के साथ लंदन के लेंसबरो होटल में निकाह हुआ.आएशा पाकिस्तान के पूर्व राजनेता सैफुर्रहमान की बेटी हैं. इस मौके
पर उन्होंने 70 के दशक की हिट फिल्म
हम
किसी से कम नहीं
के लिए
मोहम्मद रफ़ी का गाना- क्या हुआ तेरा वादा
गाया था. मंगलवार को इस गाने का वीडियो सोशल
मीडिया पर अपलोड हुआ तो जुनैद की आवाज़ की जमकर तारीफ़ हुई.


Boy o boy … Junaid Safdar has a beautiful singing voice!

P.s: Just enjoy the singing. No negative comments please. pic.twitter.com/oy1vfYpylk

— Basit Subhani (@BasitSubhani) August 25, 2021

अब जुनैद के गाए नात को भी पाकिस्तान में सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं.

जुनैद
ने न्यूज़ वेबसाइट द करंट से बातचीत में बताया कि उन्होंने कभी म्यूजिक या सिंगिंग
की क्लासेज नहीं ली है, लेकिन मोहम्मद रफ़ी के बड़े फैन हैं और बचपन से ही क्या
हुआ तेरा वादा गाना सुनते आ रहे हैं जो कि उनका फेवरेट सॉन्ग है.

 

जुनैद
की मां मरियम नवाज पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष हैं. बेटे जुनैद के
लंदन में हुए निकाह में उनकी मां और पिता मुहम्मद सफ़दर अवान शिरकत नहीं कर सके.


(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)