अजमल कसाब ने वृद्धावस्था की अमूमन होने वाली बीमारियों के चलते दम तोड़ दिया…
गोलमाल पार्ट 27 रिलीज हो गई है…तुषार कपूर अब भी कुछ बोल पाने (या अभिनय करने में) असमर्थ हैं…
शरद पवार संपत्ति के मामले में आधी दुनिया के मालिक हो गए हैं….
क्लीन शेवन मर्दों ने देर रात को चलने वाली कैब्स में सफ़र करना छोड़ दिया है…
फेसबुक को अलग देश घोषित कर दिया गया है…
दूरसंचार में 6-जी घोटाले पर सरकार ने जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी करने का दावा किया है…
सचिन तेंदुलकर एक लाख रन बनाने से सिर्फ 999 रन दूर हैं…
प्रधानमंत्री ने दोहराया है कि पाकिस्तान के साथ लंबित सभी मुद्दों को आपसी बातचीत के ज़रिए सुलझा लिया जाएगा…
स्लॉग ओवर
एक पति ने पत्नी को चांटा मार दिया…थोड़ी देर बाद मनाने के लहज़े में पति ने पत्नी से कहा…आदमी जिससे प्यार करता है, उसी पर हक़ समझते हुए गुस्सा करता है…
पत्नी ये सुनने के बाद आराम से उठी और पति के दोनों गालों पर ताड़-ताड़ झन्नाटेदार रसीद कर दिए…
पति हक्का-बक्का…
पत्नी ने कहा…
…
…
…
तुम क्या समझते थे, मैं तुमसे कम प्यार करती हूं…