दोस्ती का गणित-
अच्छा दोस्त मैथ्स के ज़ीरो की तरह होता है, जिसकी अपनी कोई वैल्यू नहीं होती लेकिन जिस के साथ जुड़ जाए उसकी कीमत दस गुना बढ़ा देता है…
दोस्ती का बिज़नेस-
जिंदगी सेल्स है,
रिश्ते टारगेट,
पत्नी डेली रिपोर्टिंग,
संतान इन्सेन्टिव,
जवानी कमिटमेंट,
बुढ़ापा एचीव्मेंट
मौत प्रमोशन,
लेकिन दोस्ती नेट प्रॉफिट…
दोस्ती का अलर्ट
दोस्ती प्याज की तरह होती है.
कई परतों वाली,
सही इस्तेमाल ज़िंदगी का स्वाद बढ़ा देता है,
काटा जाए तो आंखों में आंसू ला देता है…
स्लॉग गीत
दोस्ती पर ऋषिकेश मुखर्जी दा की 1969 में बनाई फिल्म सत्यकाम का ये बेहतरीन गीत भी सुन लीजिए…मैं सत्यकाम को अपनी देखी सभी फिल्मों में श्रेष्ठ मानता हूं…
ज़िंदगी है क्या, बोलो ज़िंदगी है क्या,
दोस्ती है क्या, बोलो दोस्ती है क्या…
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
Visited 1 times, 1 visit(s) today