दिल्ली यूनिवर्सिटी में नए-नवेले छात्र-छात्राओं का कल पहला दिन था…इन्हें फ्रैशर्स और स्टूडेंट्स की ज़ुबान में फच्चा कहा जाता है…अब पहला दिन था तो फर्स्ट इम्प्रेशन इज़ लास्ट इम्प्रेशन…यानि कॉलेज को ये सोचकर कूच कि आज ही सबको अपनी पर्सनेल्टी से चित कर देना है…इसके लिए तैयारी भी ज़ोरदार की गई…
गार्गी कॉलेज में अनु को दाखिला मिला है…वो ये सोचकर ही परेशान थी कि उसके होंठ एंजेलिना जोली की तरह खूबसूरत क्यों नहीं है…फौरन कॉस्मेटोलॉजिस्ट के क्लीनिक का रास्ता पकड़ा गया…उसने लिप-ऑगमेन्टेशन की सलाह दी…घरवालों को महज़ बीस-पच्चीस हज़ार का फटका लगा…लेकिन अनु के पतले होंठ भरे-भरे हो गए…लुक्स को लेकर कोई समझौता नहीं…
इसी तरह कमला नेहरू कालेज की पूजा को कॉलेज जाने से पहले मलाल था कि हंसते हुए उसके गालों पर डिम्पल (गड्ढा) क्यों नहीं पड़ते…प्रीति जिंटा की तरह…पूजा ने इस चाहत को पूरा करने के लिए मैक्सिलो-फेशियल सर्जन का सहारा लिया…पच्चीस हज़ार रुपये खर्च कर पूजा को डिम्पल वाली मुस्कान मिल गई…अब पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पूजा जी पहले दिन कॉलेज गईं…
दिल्ली की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सोनल सोमानी का भी कहना है कि पिछले दिनों खूबसूरती की सर्जरी के लिए उनके पास स्टूडेंट्स की तरफ़ से कई इन्क्वायरिज़ आईं…ज़ाहिर हैं इनमें से कई ने बनावटी सुंदरता के लिए ट्रीटमेंट भी कराए होंगे…आज के स्टूडेंटस का यही मंत्र है कि आगे बढ़ने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं स्मार्टनेस भी ज़रूरी है…
हिंदुस्तान टाइम्स या टाइम्स ऑफ इंडिया के सिटी पुलआउट उठा कर देख लीजिए…एक पूरा पन्ना सि्र्फ डीयू के छात्र-छात्राओं के फैशन को ही समर्पित होता है…देखकर ऐसा लगता है कि किसी फैशन डिजाइनर ने अपना नया कलेक्शन लांच किया है…कई जगह ड्रैसेज और एसेसरीज़ की कीमत भी लिखी हुई होती है…दस हज़़ार की जीन्स, तीन हज़ार का टॉप, चार हज़ार का पर्स…
ऐसे में सोचता हूं कि जिन बच्चों के मां-बाप इतना मोटा खर्च करने की हैसियत नहीं रखते होंगे, उन बेचारों पर क्या बीतती होगी…फिर सोचता हूं वो शायद पढ़ाई में ही दिल लगाते होंगे…अब वो पैसे के दम पर हासिल की गई स्मार्टनेस नहीं दिखाएंगे तो क्या पढ़ाई में अच्छे होने के बावजूद आगे नहीं बढ़ पाएंगे…आप क्या सोचते हैं इस बारे में….
—————————————
मक्खन ने अपनी मासूम दलील से जज को कैसे प्रभावित किया, जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाइए…
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
Visited 1 times, 1 visit(s) today