खुशी और कामयाबी के मंत्र…खुशदीप

भाई राम त्यागी की पोस्ट पढ़ रहा था…उसमें उन्होंने दुनिया के जानेमाने अरबपति वारेन बफ़ेट का ज़िक्र किया था…सरल और साफ़ जीवन जीने वाले वारेन बफ़ेट की कामयाबी की कहानी ऐसी है कि हर कोई उनसे बहुत कुछ सीख सकता है…आज इस पोस्ट में वारेन बफ़ेट की ज़िंदगी के कुछ दिलचस्प आयाम…

वारेन बफ़ेट ने अपना पहला शेयर ग्यारह साल की उम्र में खरीदा था…उन्हें इस बात का अफ़सोस है कि उन्होंने ये काम लेट शुरू किया…

उस वक्त चीज़ें बड़ी सस्ती थी…अपने बच्चों को निवेश करना सिखाइए…

वारेन बफ़ेट ने अखबारों की डिलीवरी से हुई बचत को जो़ड़कर 14 साल की उम्र छोटा फॉर्म हाउस खरीदा…

छोटी छोटी सी बचत से कई चीज़ें खरीदी जा सकती है…

बच्चों को उद्यमिता का महत्व समझाइए…

वारेन बफ़ेट अब भी ओमाहा में उसी तीन बे़डरूम के मकान में रहते हैं जो उन्होंने पचास साल पहले शादी के बाद खरीदा था…

अपनी वास्तविक ज़रूरत से ज़्यादा कभी कुछ मत खरीदो…बच्चों को भी इस आदत के लिए प्रोत्साहित कीजिए…

वारेन बफ़ेट अपनी कार खुद ड्राइव करते हैं…न ड्राइवर उनके साथ होता है और न ही बॉडीगार्ड्स…

आप जो हैं सो हैं…

वारेन बफ़ेट कभी यात्रा के लिए निजी जेट का इस्तेमाल नहीं करते…जबकि वो खुद दुनिया की सबसे बड़ी निजी जेट एयरलाइंस के मालिक हैं…

हमेशा ध्यान रखिए कि आप कोई काम कितने कम से कम खर्च में कर सकते हैं…(हां, गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए)…

वारेन बफ़ेट के ग्रुप बर्कशायर हैथवे में 63 कंपनियां हैं…बफ़ेट साल में एक बार बस इन कंपनियों के CEO’S को एक चिट्ठी लिखते हैं जिसमें साल के टारगेट दिए जाते हैं…न वो मीटिंग लेते हैं और न ही वो किसी को नियमित रूप से कॉल करते हैं…

सही लोगों को सही काम की ज़िम्मेदारी दीजिए और उन पर भरोसा करना सीखिए…

वारेन बफ़ेट कभी हाई सोसायटी के साथ मिक्सअप नहीं होते…घर आकर फुर्सत में खुद के लिए पॉपकॉर्न्स बनाकर टेलीविजन देखना पसंद करते हैं…

कभी शो-ऑफ मत करिए…अपनी पहचान बनाए रखिए और वही करिए जिसे करने में आपको आनंद आता है…

वारेन बफ़ेट के पास न सेल फोन है और न ही उनकी डेस्ट पर कंप्यूटर…

पांच साल पहले माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने वारेन बफ़ेट से पहली मुलाकात की…बिल गेट्स समझते थे कि उनमें और वारेन बफ़ेट में कुछ भी समान नहीं होगा…इसलिए उन्होंने मुलाकात का वक्त सिर्फ आधा घंटा निर्धारित किया…लेकिन मुलाकात शुरू हुई तो दस घंटे तक बदस्तूर चलती रही…और उस दिन के बाद से बिल गेट्स खुद को वारेन बफ़ेट का मुरीद मानने लगे…

युवा पीढ़ी को वारेन बफ़ेट की सलाह…

क्रेडिट कॉर्ड (कर्ज़) से दूर रहें और खुद में ही निवेश करें…

याद रखिए आदमी ने पैसे को बनाया है, पैसे ने आदमी को नहीं…

जैसे आप सादा हैं, वैसे ही अपना जीवन सादा रखें…

जो दूसरे आप से कहते हैं, वो ज़रूरी नहीं कि आप करें…दूसरों की सुनिए…करिए वही जो आपको अच्छा लगता है…

ब्रैंड नामों पर मत जाइए…वहीं चीज़ें इस्तेमाल कीजिए जिसमें आप खुद को आरामदायक समझते हैं…

आखिरकार ये आपकी ज़िंदगी है…आप इस पर दूसरों को राज करने का मौका क्यों देते हैं…

सबसे खुश लोग वो नहीं हैं जिनके पास ऐशो-आराम की सारी चीज़ें मौजूद हैं, खुश वो हैं जो अपने पास हैं, उसी का शुक्रिया करते हुए जीवन का आनंद लेते हैं…

जीवन का सादा और स्मार्ट रास्ता अपनाइए…जीने का लुत्फ़ लीजिए..

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x