कल की पोस्ट में जो ज़िक्र किया था, उस पर आने से पहले छोटा सा एक किस्सा….
एक अखबार ने जाने-माने नेता को चोर बता दिया…
अखबार पर मानहानि का मुकदमा हो गया…
अखबार के संपादक को नोटिस मिला, उसे पढ़कर वो कुर्सी से गिर गया…
मानहानि का नोटिस चोर के वकील ने भेजा था…
विदेशी बैंकों में भारत का कितना काला धन है, इस पर सटीक तौर पर कुछ कहना मुश्किल है…लेकिन अकेले स्विस बैंकों में ही भारत से 1500 अरब डॉलर यानि करीब 70 लाख करोड़ रुपये का काला धन जमा है…ये धन आज़ादी के बाद 63 साल में भारत से बाहर ले जाकर जमा कराया गया…
इस लिस्ट में दूसरा नंबर रूस का है जिसका काला धन भारत की तुलना में एक चौथाई ही बैठता है…यानि 470 अरब डॉलर…
घपलेबाज़ नेता, भ्रष्ट नौकरशाह, बेइमान उद्योगपति यानि सभी रसूखदारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी विदेश में अपनी तिजोरियां भरने में…ये काला धन देश पर कुल कर्ज़ का 13 गुना बैठता है और देश के जीडीपी का 40 फीसदी है…
औसतन हर साल सवा लाख करोड़ रुपया बाहर भेजा जा रहा है…इस काले धन में 11.5 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हो रही है…
अब देखिए इस काले धन को वापस लाया जाए तो देश में क्या क्या हो सकता है…
24 घंटे में देश का सारा कर्ज़ चुकता हो जाएगा…और जो पैसा बचेगा, उस पर मिलने वाले ब्याज का पैसा ही देश के कुल बजट से ज़्यादा होगा…ऐसी स्थिति में देश में सारे टैक्स हटा भी लिए जाएं तो भी सरकार मज़े में बिना किसी आर्थिक दिक्कत के चलाई जा सकती है…
देश के 45 करोड़ गरीबों (बीपीएल) में से हर एक को एक-एक लाख रुपया मिल सकता है…
ग्रामीण रोज़गार के कार्यक्रम मनरेगा पर 40,100 करोड़ रुपया खर्चती है…काला धन देश में लाने से 50 साल के लिए मनरेगा का खर्च निकल आएगा…
सरकार ने किसानों का कर्ज़ माफ़ करने पर 72,000 करोड़ रुपये खर्च किए…काले धन को देश में लाने से 28 बार किसानों का इतना ही कर्ज माफ किया जा सकता है…
किसी देश के विकास के लिए बहुत ज़रूरी होता है, उसके संपर्क मार्ग कैसे हैं…काले धन की वापसी से देश में 2,80,000 किलोमीटर हाईवे बनाया जा सकता है…एक किलोमीटर हाईवे बनाने में करीब 7 करोड़ का खर्च आता है…
बिजली के संकट से देश के सभी बड़े राज्यों को झूझना पड़ता है…काले धन को देश में लाने से 1500 मेगावॉट के 280 पावर प्लांट लगाए जा सकते हैं…
इस पैसे को सेना पर खर्च किया जाए तो डिफेंस बजट 14 गुना हो सकता है…
चलिए सुन लिया न सब, खुश हो गए ना, अब ये हसीन ख्वाब यही छोड़िए, काला धन न देश में कभी वापस आया है और न ही आगे कभी आएगा…
आप और हम बस ये गाना गाकर दिल बहलाएं…
कोई लौटा दे हमारा लूटा हुआ धन…