​​काले-गोरे का भेद नहीं, हमने तो दिलों को जीता है…खुशदीप

मनसा वाचा कर्मणा वाले राकेश कुमार जी की संतान भी उन्हीं की तरह यशस्वी और ज्ञान की धनी है…राकेश जी की बिटिया निधि अग्रवाल के फेसबुक अकाउंट पर आज अंग्रेज़ी में कुछ बड़ा अच्छा पढने को मिला…वही आपसे शेयर कर रहा हूं…​

टैम एयरलाइंस का एक वाकया​

​पचास बरस के आसपास की एक गोरी महिला ​​फ्लाइट के लिए अपनी सीट पर आती है तो देखती है साथ की सीट पर एक काला पुरुष बैठा है…​

​ये देखकर महिला का पारा आसमान पर चढ़ जाता है..वो फौरन एयर होस्टेस को बुलाती है…​

​​क्या समस्या है मैडम…एयर होस्टेस पूछती है..​

​​तुम्हें समस्या दिखाई नहीं दे रही क्या…मैं इस काले पुरुष के साथ नहीं बैठ सकती, मेरी सीट फौरन बदली जाए…गोरी महिला ने नाक-मुंह चढ़ाते हुए कहा…​

​​कृपया शांत रहिए मैडम. अफसोस है कि सारी सीटें भरी हुई हैं, फिर भी मैं देखती हूं, क्या हो सकता है…एयर होस्टेस ये कह कर चली गई और थोड़ी देर बाद लौटी…​​​

मैडम, जैसा कि मैंने आपसे कहा था कि इकोनामी क्लास में कोई सीट खाली नहीं है…मैंने कैप्टन से इस बारे में बात की, उन्होंने भी इकोनामी क्लास में कोई सीट न होने की पुष्टि की है…हां, बिज़नेस क्लास में ज़रूर कुछ सीटें खाली हैं…लेकिन जैसी परिस्थिति है, कैप्टन ने भी माना है कि किसी के लिए अप्रिय सह-यात्री के साथ बैठ कर यात्रा करना उचित नहीं होगा…​

​​इसके बाद एयर होस्टेस काले पुरुष की ओर मुखातिब होते बोली…​

​इसका मतलब है सर, आपको थोड़ी देर के लिए हुई इस असुविधा के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं, आप चल कर बिज़नेस क्लास में सीट ग्रहण कर वर्ल्ड क्लास यात्रा और सुविधाओं का आनंद लीजिए…

​​ये सुनकर प्लेन में बाकी सारे यात्री, जो महिला के व्यवहार से चकित थे, अपनी सीटों से उठकर एयरलाइंस स्टाफ के लिए तालियां बजाने लगे…

—————————————

है प्रीत जहां की रीत सदा, ​
मैं गीत वहां के गाता हूं,​
​भारत का रहने वाला हूं,​
भारत की बात सुनाता हूं…


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Rakesh Kumar
13 years ago

आप के स्नेह और प्रेम के लिए आभार ,खुशदीप भाई.

Atul Shrivastava
13 years ago

बेहतरीन संदेश।
शानदार गीत।

अजित गुप्ता का कोना

ऐसा ही प्रत्‍युत्तर देने पर लोग सुधरेंगे। मेरा पसंदीदा गीत है।

rashmi ravija
13 years ago

बढ़िया संदेश…बहुत ही मीठा गीत है, यह ..

Ashish Shrivastava
13 years ago

इस कहानी का उद्देश्य अच्छा है लेकिन यह शायद वास्तविक घटना नही है!
http://www.hoax-slayer.com/racist-airline-passenger.shtml

दिनेशराय द्विवेदी

जय हो!

अजय कुमार झा

जी हां खुशदीप भाई ,
इसे अंग्रेजी में हमने भी दोस्तों की फ़ेसबुक दीवार पे पढा था ।अंत ने सुखद गर्व भर दिया मन में । फ़ोंट सच में ही छोटा हो गया है ।

प्रवीण पाण्डेय

सच है, ऐसे ही यह रंगभेद जायेगा..

Shah Nawaz
13 years ago

वाह… कहानी अच्छी लगी…

लेकिन पोस्ट के फोंट बहुत छोटा है, बढ़ने में थोड़ी असुविधा हो रही है.

भारतीय नागरिक - Indian Citizen

जी, वाकई…अब जीत हार तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, लेकिन लोग समझें तब न…

Archana Chaoji
13 years ago

दिल जीतना कितना आसान है …सुन्दर सन्देश..

shikha varshney
13 years ago

इस सुन्दर सन्देश देती पोस्ट के लिए निधि को बहुत बधाई.और उसे यहाँ पढवाने के लिए आपका भी आभार.
यह गीत जितनी बार भी सुनो मन गोरवान्वित हो जाता है.

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x