दूसरे विमान से यात्रियों को लंदन भेजा गया, मई में
विमान में चमगादड़ होने के बाद फ्लाइट को बुलाया गया था वापस
Symbolic Photo, Source: Air India Twitter |
नई दिल्ली (7 सितंबर)।
चीटियों के झुंड ने सोमवार को एयर इंडिया की किरकिरी
करा दी. दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को इस एयरलाइन की एक फ्लाइट इसलिए नहीं हो सकी
क्योंकि इसकी बिजनेस क्लास में चीटियों का झुंड पाया गया. इस फ्लाइट से भूटान के
प्रिंस को भी यात्रा करनी थी.
क्रू मेम्बर्स ने विमान में चीटियों को देखते ही
विमान के पायलट्स को जानकारी दी. पायलट्स ने फिर टेक ऑफ नहीं करने का फैसला किया.
लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन बिजनेस क्लास के यात्रियों
ने विमान में चीटियां होने की शिकायत की.
स्क्रीनिंग के लिए टेक्निकल एरिया में ले जाया गया. वहां विमान की पूरी तरह
स्क्रीनिंग हुई.
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल पर कुछ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. एयरलाइन
अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी वजह से दूसरे विमान से यात्रियों को लंदन भेजा गया. सभी
यात्रियों को दोबारा इमिग्रेशन और सिक्योरिटी चेक्स के बाद विमान पर चढ़ने की
अनुमति दी गई.
सूत्रों के मुताबिक, एआई-111 उड़ान दिल्ली हवाईअड्डे से तय समय दोपहर दो बजे के बदले शाम में करीब पांच बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई.
मई में विमान में मिला था चमगादड़
साल मई में भी एयर इंडिया के विमान को चमगादड़ मौजूद होने की वजह से टेक ऑफ के बाद
लौटना पड़ा था. उस विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को कॉकपिट में चमगादड़
मौजूद होने की सूचना दी थी.
जुलाई
में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को शीसे में दरार होने की वजह से
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एमरजेंसी हालात में उतारना पड़ा था. सऊदी अरब जा रही उस
फ्लाइट में गनीमत ये थी कि चालक दल के आठ सदस्यों के अलावा कोई यात्री विमान में
मौजूद नहीं था. कोविड 19 की पाबंदियों की वजह से उस विमान पर यात्री मौजूद नहीं
थे. सामान की ढुलाई के लिए वो फ्लाइट थी.
(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)