इस बार 16 अगस्त का भी इंतज़ार…खुशदीप

पंद्रह अगस्त को नौ दिन रह गए हैं…लेकिन इस बार देश को सोलह अगस्त का भी इंतज़ार है…अन्ना हज़ारे की दूसरी आज़ादी की लड़ाई के आह्वान पर यूपीए सरकार क्या रवैया दिखाती है, इस पर दुनिया के हर भारतीय की नज़र है…
लेकिन आज इस पोस्ट में बात ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की…चर्चिल ने 64 साल पहले भारत के राजनीतिक भविष्य पर कहा था-

सत्ता ठग, चोर, उच्चकों के हाथ में चली जाएगी…सारे भारतीय नेता निम्न कोटि के होंगे…वो मीठी जुबान और मूर्ख दिल वाले होंगे…वो सत्ता के लिए आपस में लड़ेंगे…राजनीतिक द्वेष और झगड़ों में भारत की अच्छाइयां छुप जाएंगी…एक दिन ऐसा आएगा जब देश में हवा-पानी पर भी टैक्स होगा…
वाकई हमारे नेताओं ने साढ़े छह दशक में बड़ी मेहनत की है, विंस्टन चर्चिल को सही ठहराने के लिए…
देखिए इस लिंक पर सबसे बड़ा शाहकार…LOOT LO INDIA