इनसान भी फूलों की तरह खिल सकते हैं…खुशदीप

दावा है इनसान को इससे ज़्यादा खूबसूरत पहले कभी नहीं देखा होगा…यहां सारे फूल, पत्तियां, पंखुड़ियां, तने, इनसानों के बने हैं…

आप हिम्मत हार जाते हैं और किसी काम को आप ये कह कर छोड़ देते है कि इसे करना मेरे बस की बात नहीं, याद रखिए जिस पल आप खुद को उस काम से अलग करते हैं, उसी के अगले पल से जीत शुरू होती है…इसलिए कोशिश कभी नहीं छोड़नी चाहिए…दो चूहों के माध्यम से समझिए ज़िंदगी के इस फ़लसफ़े को…Determination is life…Khushdeep