आप : जनसेवा या सत्ता का मेवा…खुशदीप

आपका जाप करने वाले कहते हैं कि यहां पावर का मेवा खाने की चाह रखने
वालों के लिए कोई जगह नहीं है…
बस जन सेवा की भावना रखने वाले ही हाथ में झाड़ू थामें…अब देखिए ना
कैसी कैसी हस्तियां झाड़ू सिर पर रखने के लिए तैयार हैं…इन्हें प्रोफेशनल्स का आप की तरफ झुकाव कह कर 
केजरीवाल एंड कंपनी प्रचारित कर रही है…


कैप्टन गोपीनाथ (एयर डेक्कन फेम)

पिछले लोकसभा चुनाव में बंगलौर साउथ से उम्मीदवार थे, बुरी हार का
सामना करना पड़ा…

मीरा सान्याल (रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड फेम)

पिछला लोकसभा चुनाव मुंबई साउथ सीट से लड़ा, बुरी गत बनी…

मल्लिका साराभाई (प्रसिद्ध नृत्यांगना)

पिछला लोकसभा चुनाव गांधीनगर सीट से लड़ा, करारी शिकस्त झेली…

आदर्श शास्त्री (एप्पल फेम, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री
के पौत्र)

पिछले दो लोकसभा चुनाव में अपने पिता और कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री
का चुनाव प्रबंधन संभाला, दोनों में ही करारी हार मिली…


अब एक हिंदी न्यूज़ चैनल के संपादक आशुतोष ने भी इस्तीफा देकर आप का
झंडा थामा है…देश से भ्रष्टाचार के सफाया और जन सेवा की भावना रखने वाले ये
पत्रकार महोदय हालांकि उस वक्त खामोश रहे थे जब इनके मीडिया संस्थान से सैकड़ों
कर्मचारियों की एक ही झटके में छंटनी कर दी गई थी…तब इन्होंने किसी मानवीय भावना
का इज़हार नहीं किया था… लेकिन अब आप के टिकट पर चुनावी वैतरणी पार करने की
इच्छा ने हिलोरें मारना शुरू किया तो इन पत्रकार बंधु ने भी आप की टोपी सिर पर ओढ़
ली…